India News(इंडिया न्यूज़), Ram Mandir: छत्तीसगढ़ के एक व्यक्ति को अयोध्या में राम जन्मभूमि परिसर के पवित्र परिसर के भीतर फिल्मांकन के लिए हिरासत में लिया गया। भानु पटेल नाम के इस लड़के को मंगलवार शाम को परिसर के गेट नंबर 10 के पास से पकड़ा गया।
दरअसल छत्तीसगढ़ का रहने वाला भानु पटेल श्री रामजन्मभूमि के कांप्लेक्स के निकट गुप्त रूप से कैमरे से शूट करता पकड़ा गया। मिली जानकारी के मुताबिक भानु पटेल ने कैमरे को अपने हैलमत पर चिपका रखा था। इस पर जब बाद में पुलिस की नज़र उसके कैमरे पर पड़ती है तो वह उसे हिरासत में ले पूछताछ करने लगती है।
भानु पटेल नाम के इस लड़के को हेलमेट पर कैमरा चिपकाकर बाइक चलाते समय पकड़ा गया था। हिरासत में लेने के बाद, उस व्यक्ति को राम जन्मभूमि पुलिस स्टेशन ले जाया गया, जहां खुफिया एजेंसियों ने उससे पूछताछ की। पुलिस ने अभी तक उस लड़के के इरादों या उसके कार्यों के पीछे के मकसद पर बात नहीं की है।
ये भी पढ़ें-Chhattisgarh CM: सीएम विष्णुदेव साय के सचिव बने IAS पी. दयानंद, जानिए कौन हैं दयानंद, कैसा रहा है सफर
COVID New Varient: भारत में पांव पसार रहा JN.1, 9 दिन में डबल हुए केस