India News(इंडिया न्यूज़), Korba: छत्तीसगढ़ के कोरबा से एक दिल झंझोर देने वाला मामला सामने आया। जन्म से पूर्व जनमी बच्ची को उसके परिजन दिसंबर की कड़कड़ाती ठंड में मातृछाया के पालने में छोड़कर चले जाते हैं। जिसके 7 दिन के बाद बच्ची की मौत हो जाती है।
बता दें कि बच्ची का जन्म 7 माह में ही हो गया था। उसे शहर की टीपी नगर बुधवारी बायपास रोड में संचालित मातृछाया के पालने में छोड़ दिया गया था। बच्ची को 7 दिन पहले ही पहले रात के लगभग 11:30 बजे पालने में छोड़ा गया था। समय से पहले जन्मी बच्ची की हालत काफी नाजुक थी और जिस वजह से मातृछाया के संचालकों ने उसका निजी अस्पताल में इलाज करवाया जहां 7 दिन के बाद उसकी मौत हो गई।
बच्ची को परिजन एक बहुत ही पतले से कपड़े में लपेटकर दिसंबर की करकड़ाती ठंड में मातृछाया के पालने में छोड़कर चले गए थे। जिससे उसकी हालत बहुत ज्यादा बिगड़ गई।
मामले को स्थानीय पुलिस बड़ी ही सख्ती के साथ ले रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस संचालकों के साथ मिलकर मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने परिजनों की तलाश शुरु कर दी है। पुलिस जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर किन हालतों की वजह से परिजनों ने बच्ची को युं छोड़ दिया।
ये भी पढ़ें-Ambikapur: नहीं दिलाए नए जूते तो छात्र ने लगा ली फांसी!