India News(इंडिया न्यूज़), Chhattisgarh Politics: सोमवार 18 दिसंबर को मीडिया से बातचीत के दौरान डिप्टी सीएम अरुण साव ने जनता तक पीएम मोदी की गारंटी को शत प्रतिशत पहुंचाने की बात की। इसी बीच उन्होंने जनता को ये विश्वास भी दिलाया कि बीजेपी की सबसे बड़ी प्राथमिकता इस वक्त लोगों के लिए काम करना है।
दिल्ली दौरे से आने के बाद छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने मीडिया को बताया, “केंद्रीय पार्टी नेताओं के साथचर्चा हुई। हमारी प्राथमिकता छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए काम करना है जिन्होंने हमें ऐतिहासिक बहुमत दिया। हम यह सुनिश्चित करने के लिए काम करेंगे कि पीएम मोदी की गारंटी हर व्यक्ति तक पहुंचे।”
#WATCH | Chhattisgarh Deputy CM Arun Sao says, "Discussion held (in Delhi) with central party leaders. Our priority is to work for the people of Chhattisgarh who gave us a historic majority. We will work to ensure that PM Modi's guarantee reaches every person." pic.twitter.com/1nA4RtElhr
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) December 18, 2023
बता दें कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बनने के बाद विष्णुदेव साय अपने पहले दिल्ली दौरे पर गए हुए थे। जहां रविवार को बीजेपी ने 3 विजयी राज्यों में कैबिनेट गठन पर चर्चा की। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के घर पर कैबिनेट गठन को लेकर चर्चा हुई। आगामी लोकसभा चुनाव से पहले कैबिनेट गठन में सोशल इंजीनियरिंग और डिविशन को तरजीह दी जाएगी। इसके साथ ही चुनावी घोषणापत्र और पार्टी के एजेंडे को लेकर भी गहन चर्चा हुई। इस बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव, उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा आदि मौजूद रहे। बैठक में छत्तीसगढ़ सह प्रभारी ओम माथुर भी मौजूद रहे।
भाजपा ने आदिवासी चेहरे विष्णुदेव साय को CM बनाकर 2024 के लिए भी छत्तीसगढ़ को साधने की कोशिश की है। बुधवार 13 दिसंबर को रायपुर के साइंस कॉलेज मेदान में विष्णुदेव साय शपथ ग्रहण की। छत्तीसगढ़ में बंपर जीत के बाद बीजेपी ने एक बड़ा फैसला लिया और अपने पुराने मुख्यमंत्री चेहरों को आगे न लाते हुए नए सीएम का चेहरा सामने लाई। पार्टी ने उपमुख्यमंत्री पद के लिए अरुण साव और विजय शर्मा को चुना। छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों में से भाजपा को 54 और कांग्रेस को 35 सीटें मिलीं।
ये भी पढ़ें-Chhattisgarh Cabinet Formation: जल्द ही होने जा रहा सीएम साय के मंत्रिमंडल का गठन!