India News(इंडिया न्यूज़), Chhattisgarh Politics: कांग्रेस की ओर से चरणदास महंत को नेती प्रतिपक्ष की कमान सोंपी गई। जिसके कुछ दिन बाद ही अब उन्होने बीजेपी पर हमले बोलने शुरू कर दिए हैं। सरकार के महंत ने ये तक कह दिया कि अगर वे मंत्रीमंडल का गठन तक नहीं कर पा रही तो सरकारी योजना कैसे शुरू करेगी।
दरअसल, छत्तीसगढ़ में अब तक बीजेपी ने मंत्रीमंडल का गठन नहीं किया है। जिसके चलते अब कांग्रेस को एक नया मुद्दा मिल गया है। नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने इस मामले में बीजेपी सरकार पर हमला बोल दिया है। उन्होंने भाजपा सरकार को लेकर कहा कि केंद्र सरकार के साथ मिलकर नक्सली घटनाओं पर लगाम लगाने की बात करने वाली यह सरकार नक्सलवाद पर चिंता नहीं कर पा रही है। यह सोचने का विषय है। उन्होंने आगे कहा कि अब तक मंत्रिमंडल का गठन न कर पाने वाली यह सरकार सरकारी योजना क्या शुरू कर पाएगी?
बता दें, सोमवार 18 दिसंबर को सीएम विष्णु देव साय ने मीडिया को बताया कि छत्तीसगढ़ में जल्द ही मंत्रीमंडल का गठन होने जा रहा है। सीएम विष्णु देव साय छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बनने के बाद अपने पहले दिल्ली दौरे पर गए हुए थे। जहां राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ मंत्रीमंडल के गठन को लेकर मीटिंग की चर्चा सामने आ रही थी।
कुछ दिन पहले ही कांग्रेस की राज्य इकाई द्वारा साझा की गई एक प्रेस रिलीज के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने तत्काल प्रभाव से महंत को छत्तीसगढ़ के सीएलपी नेता के रूप में नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
भाजपा ने आदिवासी चेहरे विष्णुदेव साय को CM बनाकर 2024 के लिए भी छत्तीसगढ़ को साधने की कोशिश की है। बुधवार 13 दिसंबर को रायपुर के साइंस कॉलेज मेदान में विष्णुदेव साय शपथ ग्रहण की। छत्तीसगढ़ में बंपर जीत के बाद बीजेपी ने एक बड़ा फैसला लिया और अपने पुराने मुख्यमंत्री चेहरों को आगे न लाते हुए नए सीएम का चेहरा सामने लाई।छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों में से भाजपा को 54 और कांग्रेस को 35 सीटें मिलीं। हालांकि छत्तीसगढ़ में अब तक बीजेपी ने मंत्रीमंडल का गठन नहीं किया है। जिसके चलते अब कांग्रेस को एक नया मुद्दा मिल गया है।
ये भी पढ़ें-Chhattisgarh Cabinet Formation: जल्द ही होने जा रहा सीएम साय के मंत्रिमंडल का गठन!