India News(इंडिया न्यूज़), Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में एक प्रेमी जोडे ने समाज की परवाह न करते हुए इंटर कास्ट मैरिज कर ली है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक नवविवाहित लड़की ने अपने परिवार वालों पर ही जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। ये वीडियो चर्चा का विषय इसलिए बना क्योंकि लड़की राज्य के डिप्टी सीएम विजय शर्मा की भतीजी है।
अंजली शर्मा ने अपने चाचा डिप्टी सीएम पर ही आरोप लगाया है कि वह इस शादी के सबसे ज्यादा खिलाफ हैं। बीते दिन शुक्रवार अंजली शर्मा ने अपने प्रेमी अमन कोसले से शादी कर ली है। शादी के बाद अंजली शर्मा ने अपने पति अमन के साथ एक वीडियो बनाया है। जिसमें उसने कहा, ”मेरा नाम अंजली शर्मा है, मेरे पिता का नाम अजय शर्मा और मां का नाम वंदना शर्मा है। मेरे पति अमन कुमार कोसले हैं। मैंने शादी अपनी मर्जी से कर ली है। साथ ही कहा कि मैं कवर्धा की रहने वाली हूं।
मेरे घर वाले इस शादी से इनकार कर रहे थे। क्योंकि हम दोनों अलग-अलग जाति से हैं। मुझे अमन से प्रेम है इसलिए मैंने अपनी मर्जी से शादी कर ली है। मैं अपने घर से निकली और अमन के घर पहुंच गई। यहां परिवारजनों ने मिलकर शादी करवाई है। ये बात मैंने बोली थी कि जब मैं घर आउंगी पहले शादी करूंगी। अगर ये शादी नहीं होती तो मेरा जीवन और कहीं हो नहीं सकता।
अंजली शर्मा ने कहा कि ”मुझे मेरे घर वालोंं से कई धमकियां मिल चुकी थी कि हम तुम्हें मार देंगे या तुम्हारे पति के घर वालों को मार देंगे। अगर मेरे और मेरे पति के घर वालों को कुछ होता है तो इसके जिम्मेदार मेरे चाचा और छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा होंगी। क्योंकि वहीं हमारी शादी के सबसे ज्यादा खिलाफ थे। मैं अमन के साथ खुश हूं और आगे भी खुश रहूंगी। मेरी दिमागी हालत बिल्कुल ठीक है। पहले इसे बिगाड़ने की कोशिश की गई है। मैं बालिग हूं और अपना निर्णय मैं अपनी मर्जी से ले सकती हूं। मेरे परिवारजनों से निवेदन है कि मुझे तंग न करें। मुझे चैन से रहने दें और खुद भी चैन से रहें। मैं अब घर वापस जाना नहीं चाहती। इस वीडियो को लेकर अभी फिल्हाल अंजली शर्मा या उनके परिजन से कोई संपर्क नहीं हो पाया है।
Read More: