India News(इंडिया न्यूज़), Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में मंत्रीमंडल विस्तार को लेकर कई कयास लगाए जा रहे है। जिस तरह से सीएम और डिप्टी सीएम के अचरज पैदा कर देने नामों को सामने लाया है। उससे पुराने और कई बार विधायक मंत्री रहे चुके नेता भी अपनी ताजपोशी को लेकर संशय में आ रहे हैं। सरगुजा संभाग से बीजेपी किन्हें मौका देगी इस पर भी बातचीत हो रही है। यहां की सभी 14 सीटों पर भाजपाा ने जीत हासिल की है।
बता दें कि सरगुजा के सूरजपुर जिले की तीनों सीटों से भाजपा के नए चेहरे विधायक बने हैं। जिसमें प्रेमनगर से भूलन सिंह, भटगांव के लक्ष्मी राजवाडे और प्रतापपुर से शकुंतला पोर्ते के नाम शामिल हैं। सरगुजा जिले की तीनों विधानसभा से नए चेहरे जीतकर विधानसभा तक पहुंच गए हैं। जिसमेें अम्बिकापुर सामान्य से राजेश अग्रवाल, सीतापुर आरक्षित सीट से सैनिक रामकुमार टोप्पो और लुंड्रा से प्रबोध मिंज ने चुनाव में जीत हासिल की है। सीतापुर और अम्बिकापुर में BJP विधायकों ने छत्तीसगढ़ के दिग्गज नेताओंं अमरजीत भगत और टीएस सिंहदेव को पटकनी दी है।
साथ ही बता दें कि इन दो सीटों के अलावा संभाग के जशपुर जिले की बात की जाए तो यहां से सीएम विष्णुदेव साय को छोड़कर अन्य दो सीट से नए चेहरे के रूप में जशपुर से रायमुनि भगत और पत्थलगांव सीट से गोमती साय को विधायक बनाया गया है। वहीं, बलरामपुर-रामानुजगंज की सामरी से पहली बार उद्देश्वरी पैकरा विधायक बनी है। रामानुजगंज विधानसभा से दिग्गज और पुराने विधायक रामविचार नेताम ने जीत दर्ज की है।
इस बार 6 महिला विधायकों ने कांग्रेस के दिग्गज नेताओं को हराया है। जिनमें पहला नाम रेणुका सिंह का है। फिर उसके बाद शकुंतला पोर्ते , लक्ष्मी राजवाडे , उद्देश्यपरक पैकरा, रायमुनि भगत और गोमती साय का नाम शामिल हैै।
Read More: