India News ( इंडिया न्यूज), CG Election 2023: छत्तीसगढ़ में BJP की सरकार बनने के बाद CM कौन होगा उसको लेकर चर्चा शुरू हो गई है। प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव सहित कई नेताओं के दिल्ली जाने के बाद अचानक हाईकमान ने सांसद विजय बघेल को फोन कर दिल्ली बुला लिया गया है। विजय बघेल को दिल्ली बुलाने की खबर से चर्चा और भी तेज हो गई है। सूत्रों के मुताबिक विजय बघेल भी छत्तीसगढ़ के CM की रेस में शामिल हो गए हैं। यह भी माना जा रहा है कि CM कौन होगा इस चर्चा पर विजय बघेल को दिल्ली से बुलावा आया है। लेकिन इन चर्चाओं के साथ छत्तीसगढ़ में विजय बघेल के CM बनाए जाने को लेकर भी शोरगुल शुरू हो गया है।
आपको बता दें की छत्तीसगढ़ के कई दिग्गज नेता पहले ही प्रभारी और सह प्रभारी के साथ दिल्ली चले गए थे। इस बीच सांसद विजय बघेल को पार्टी हाई कमान ने चर्चा करने के लिए बुला लिया है। विजय बघेल आज रात 9 बजे रायपुर से नियमित विमान से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। हालांकि चाचा भतीजे की इस लड़ाई में भतीजे विजय बघेल छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में पाटन विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़े लेकिन हार गए।
विजय बघेल को हराते हुए छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल पाटन विधानसभा सीट से चुनकर विधायक बने हैं। चुनाव के पहले से ही विजय बघेल को CM का दावेदार माना जा रहा था। लेकिन हार के साथ ही उनके CM की रेस में होने पर विराम लग गया था। अब अचानक पार्टी हाईकमान के कॉल के बाद एक बार फिर कशमकश का दौरा शुरू हो गया है।
Read More: CG Election 2023: छत्तीसगढ़ की पहली महिला CM बनेंगी रेणुका सिंह? जानें कौन हैं