India News(इंडिया न्यूज़), CG Election Results 2023: AAP ने दिल्ली और पंजाब में सरकार बनाने के बाद सीएम केजरीवाल हिंदी बेल्ट के तीनों राज्यों छत्तीसगढ़, राजस्थान, और मध्यप्रदेश में AAP का जनाधार बढ़ाने की कोशिश में लगे हुए हैं, AAP ने इसी के तहत राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में 200 से ज्यादा सीटों पर कैंडिडेट उतारे थे, हालांकि, पार्टी का खाता खुलता नहीं दिख रहा है।
छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना में मतगणना जारी है, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में जहां BJP ने शानदार प्रदर्शन किया, तो वहीं तेलंगाना में कांग्रेस पहली बार सरकार बनाती दिख रही है, दिल्ली-पंजाब की सत्ताधारी पार्टी AAP ने भी मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में पूरे दमखम से चुनाव लड़ा था, खुद अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान ने कई रैलियां और रोड शो किए थे, हालांकि, चुनाव नतीजों में पार्टी कोई खास छाप छोड़ने में सफल होती नहीं दिख रही है।
AAP ने तेलंगाना में प्रत्याशी नहीं उतारे थे, चुनाव आयोग के मुताबिक, AAP को छत्तीसगढ़ में 0.97% वोट मिलता दिख रहा है, जबकि MP में 0.42% और राजस्थान में 0.37% वोट मिल रहा है।
Read More: