India News(इंडिया न्यूज़), CG Election 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के परिणाम 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। उस दिन सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी और दोपहर तक की जाएगी। चुनाव में कई दिग्गज उम्मीदवारों की साख दांव पर लगी है। इन नेताओं की जीत और हार बहुत हद तक इन सूबों की सियासी तस्वीर तय करेगी।
बता दें कि राज्यों के विधानसभा चुनाव का पूरा खर्च संबंधित राज्य सरकार उठाती है। अगर किसी राज्य का विधानसभा चुनाव लोकसभा चुनाव के साथ ही हो रहा है तो ऐसी स्थिति में केंद्र और राज्य सरकारें आधा-आधा खर्च उठाती है।
जानकारी के लिए बता दें कि लोकसभा चुनाव हो या फिर विधानसभा चुनाव, प्रत्येक उम्मीदवार को जमानत के तौर पर आयोग के पास एक निश्चित राशि जमा करनी होती है। इस राशि को ही ‘जमानत राशि’ कहा जाता है। लोकसभा चुनाव के लिए सामान्य कैटेगरी के उम्मीदवारों को 25000 रुपये जमानत राशि के तौर पर देने होते है। साथ ही SC/ST कैंडिडेट को 12500 हजार रुपए जमा करने होते है।
साथ ही बता दें कि विधानसभा चुनाव में जनरल कैटेगरी के प्रत्याशी को जमानत राशि के तौर पर 10000 रुपये और SC/ST कैटेगरी के कैंडिडेट को 5000 रुपए की राशि जमानत के तौर पर जमा करनी होती है। इस राशि को जमा करवाने का मकसद यह है कि चुनाव में सिर्फ सीरियस कैंडिडेट ही भाग लें।
चुनाव आयोग के अनुुुसार अगर किसी चुनाव में उम्मीदवार को कुल वैध वोट का 1/6 यानी 16.67 फीसदी वोट नहीं मिले त इसका मतलब है कि उसकी जमानत जब्त हो गई। ऐसी स्थिति में चुनाव आयोग जमानत राशि भी जब्त कर लेता। किसी कैंडिडेट को 16.67% से ज्यादा वोट मिलता है तो उसकी जमानत राशि वापस कर दी जाती है। अगर कोई उम्मीदवार अपना नामांकन वापस लेता है या उसका नामांकन किसी कारण से रद्द होता है तो इस स्थिति में भी जमानत राशि लौटा दी जाती है।
Read More: