India News ( इंडिया न्यूज ), Unique Paratha Recipes: अगर आप आलू पराठा, प्याज पराठा, पनीर का पराठा खाकर बोर हो गए हैं तो एक बार ये यूनिक पराठा रेसिपी जरूर ट्राई करें। फिर से वीकेंड है, मतलब कि जमकर मौज-मस्ती करने का समय आ गया है। अगर आप भी अपने वीकेंड पर कुछ यूनिक खाने की सोच रहे है तो आप आलू पराठा, प्याज पराठा, पनीर का पराठा खाकर बोर हो गए हैं तो आपको कुछ नया जरूर ट्राई करें।
सर्दियों का मौसम है और बाहर के मौसम का आनंद लेने के लिए पराठों से बेहतर क्या हो सकता है। तो आपको बताते है यूनिक पराठा बनाने कि रेसिपी……
यह रोस्टेड हुए पापड़ से बना एक सिंपल, क्रंची सा पराठा रेसिपी है। सबसे पहले आपको पापड़ को भूनना है और फिर इसे छोटे-छोटे टुकड़ों में क्रश करना है। इसके बाद इसमें घी, नमक और लाल मिर्च मिला दें और सब कुछ एक साथ मिला लें। अब आपकी स्टफिंग तैयार है। इसे अपने पराठे में भर के पराठा बना लें और फिर इसे तवे पर सेक लें आपका पराठा तैयार है।
क्या आपने कभी अपने पराठे की स्टफिंग में भुजिया मिलाई है। आपको बस इतना करना है कि भुजिया का एक कटोरा ले लें, उसमें हरा धनिया, नमक और मिर्च पाउडर को मिला लें फिर इसके बाद इस मिश्रण को बेलन की सहायता से कुचलें और पराठे में भर दें फिर इस पराठे को तवे पर सेक लें आपका पराठा तैयार है।
Also Read:Sextortion: Sextortion जैसे बढ़ते मामलों से हो जाएं सावधान, अपनाएं ये तरीका
Bigg Boss 10: किच्चा सुदीप कई करोड़ो के हैं मालिक, लाइफस्टाइल देख होश उड़…