India News ( इंडिया न्यूज ), Shoulder-Surfing: कंधे से कंधा मिलाकर चलना एक दूसरे के लिए मदद का प्रतीक है। लेकिन आज के समय में यह तहजीब स्कैमर्स के लिए राहत है। आज हम बात करने जा रहे हैं शोल्डर सर्फिंग स्कैम के बारे में जिसमें स्कैमर्स आपके पास खड़े होकर आपसे निजी जानकारी चुरा लेते हैं और आपके पूरे अकाउंट को खाली कर देते हैं। बता दें कि स्कैमर्स के द्वारा एटीएम केबिन, कॉफी शॉप, रेस्टोरेंट और कम भीड़-भाड़ वाली जगह पर आपको निशाना बनाया जाता है।
इस फ्रॉड में स्कैमर्स आपके पास आकर कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हो जाते हैं। फिर जब आप अपने मोबाइल टैबलेट या किसी दूसरे गैजेट्स से निजी जानकारी भर रहे होते हैं तो, यह उसकी रिकॉर्डिंग कर लेते हैं। या तो फिर उसे याद कर लेते हैं, फिर इसके बाद स्कैमर्स आपको आपकी जानकारी के जरिए चूना लगाते हैं.
एप्पल कंपनी की रिपोर्ट के अनुसार इस फोन ने हाल ही में स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए प्राइवेसी फिल्म का पेटेंट कराया है। जिसके जरिए एप्पल आपको शोल्डर सर्फिंग से बचाने में मदद करेगी। इसके साथ ही एप्पल स्क्रीन और डिस्प्ले के बीच में एक क्रिस्टल पदार्थ डालती है, जिसमें आपको एक निश्चित व्यू एंगल से क्लियर फोटे दिखेंगी। अगर आप इसे किसी और एंगल से देखते हैं तो आपकी फोन की स्क्रीन क्लियर दिखाई नही देगी। जानकारी के मुताबिक एप्पल की यह फेसिलिटी आने वाले आईफोन 16 में आपको मिलेगी।
Read More:
Bigg Boss 10: किच्चा सुदीप कई करोड़ो के हैं मालिक, लाइफस्टाइल देख होश उड़…
Plane Crashed: लैंडिंग के वक्त समुद्र में घुसा विमान, यात्रियों ने तैरकर बचाई जान