India News (इंडिया न्यूज़), World Cup 2023: विराट कोहली की वर्ल्ड क्रिकेट में मशहुर नाम है। वो जब अपने रंग में होते हैं, तो दुनिया का बड़े से बड़ा गेंदबाज उनके आगे पानी मांगता नजर आता है। विराट कोहली के लिए 22 गज की पिच का शहंशाह बनने का सफर काफी चुनौतियों से भरा रहा है।
विराट कोहली का जन्म 5 नवंबर 1988 को दिल्ली में हुआ था। कोहली दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में पले-बढ़े है। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत 9 साल की उम्र में की। विराट ने 9 साल की उम्र में पहले बार बल्ला थामा था कोच राजकुमार शर्मा की देखरेख में क्रिकेट की बारीकियों को सीखा।
कोहली ने दिल्ली की अंडर-15 टीम की ओर से अपना पहला मैच खेला और 2003 में टीम की कमान भी सौंप दी गई। अंडर-15 में अपने बल्ले से धमाल मचाने के बाद विराट का सेलेक्शन विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए हुआ। विराट इस टूर्नामेंट में अपने बल्ले और कप्तानी दोनों से छाप छोड़ने में सफल रहे। कोहली ने 7 मैचों में 757 रन बनाए है। इस दौरान विराट कोहली ने दो बार शतक मारे।
2006 में कोहली के पिता का हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया। उनेक पिता के निधन के बावजूद अगले दिन कर्नाटक के खिलाफ मुकाबले में मैदान पर उतरे। कोहली ना सिर्फ मैदान पर उतरे, बल्कि उन्होंने 90 रन की शानदार पारी भी खेली। यह कहा जाता है कि कोहली के असल करियर की शुरुआत यहीं से हुई और फिर कोहली ने पीछे मुड़कर नहीं देखा।
Also Read: India vs Aus final: भारतीय टीम का 1 और विकेट गिरा, स्कोर 81 रन 3 विकेट के नुकसान पर