CG Election 2023: छत्तीसगढ़ राज्य नक्सल प्रभावित राज्य है, इसके कई जिलों में नक्सलवादी का प्रभाव है, यही वजह है कि निर्वाचक आयोग ने यहां 2 चरणों में मतदान कराने की घोषणा की थी, पहले चरण के तहत 20 सीटों पर 7 नवंबर को वोटिंग हो चुकी है, अब दूसरे चरण कि नोटिंग बाकी है जो की 70 सीटों के लिए मतदान 17 नवंबर को होना है, निर्वाचक आयोग ने निष्पक्ष और सुरक्षित वोटिंग के लिए पूरी तैयारी कर ली है।
चुनावी माहोल के बीच छत्तीसगढ़ का एक गांव अचानक से काफी चर्चा में आ गया है, हम जिस गांव की बात कर रहे हैं उसका नाम शेरा डांड है, रायपुर से करीब 425 किलोमीटर दूर कोरिया जिले में पड़ने वाला यह गांव है, इस गांव तक पहुंचने के लिए जंगलों और उफनती दनियों की चुनौतियों को पार करना पड़ता है, यह गांव अपने अस्तित्व से ज्यादा यहां के मतदाताओं की संख्या और मतदान प्रतिशत की वजह से इन दिनों खबरों में है।
इस गांव में सिर्फ तीन परिवार रहते हैं, जिनकी कुल आबादी 12 है और इनमें से सिर्फ 5 वयस्क हैं, यानी की 5 लोग ही मताधिकार के योग्य हैं, यह भारत का सबसे छोटा बूथ है, इसके अलावा यह देश का इकलौता और पहला बूथ है जहां 100 प्रतिशत मतदान होता है।
इन 5 लोगों के मताधिकार को फिर से सुनिश्चित करने के लिए मतदान की तारीख से पहले यहां चुनाव आयोग के कर्मचारी पहुंचते हैं, हालांकि इन मतदाता का कहना है कि ये लोग वोट तो जरूर डालते हैं, लेकिन वोट लेने के बाद इन्हें सरकार से कुछ भी नहीं मिलता, इलाके में न पानी है, न बिजली है, न स्कूल का भी कोई अता-पता है, यही नहीं, इनके पास राशन कार्ड तक नहीं है।
Read More: