India News( इंडिया न्यूज ), CG Election 2023: छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होना है। महादेव बेटिंग ऐप मामले को लेकर राज्य में सियासी उठापटक चल रही है। एक तरफ जहां BJP लगातार इस मामले पर बघेल सरकार पर निशाना साध रही है। वहीं, भूपेश बघेल ने दावा किया है कि इस मामले के मुख्य आरोपी का BJP से कनेक्शन है। छत्तीसगढ़ के चुनावी जनसभा में भी दोनों पार्टियों की ओर से महादेव बेटिंग एप की काफी चर्चा हो रही है।
असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ के राजिम में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया। जनता को संबोधित करते हुए सीएम हिमंत ने कहा, “उन्होंने (भूपेश बघेल) ने महादेव के नाम पर घोटाला किया, अब भगवान महादेव आपको नहीं छोड़ेंगे। भूपेश बघेल आपके लिए बदला चुकाने का समय आ गया है। हिमंत बिस्वा सरमा ने आगे कहा,”छत्तीसगढ़ चुनाव के पहले चरण में कांग्रेस विफल रही है और दूसरे चरण में भी आप (कांग्रेस) हारेगी।”
#WATCH | Assam CM Himanta Biswa Sarma addresses a public rally in Rajim, Chhattisgarh
He says, " He (Bhupesh Baghel) done scam in the name of Mahadev, now Lord Mahadev won't leave you…Bhupesh Baghel time has come for you to repay …Congress has failed in the first phase of… pic.twitter.com/kPYfZSac2b
— ANI (@ANI) November 14, 2023
आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही छत्तीसगढ़ में महादेव बेटिंग ऐप की मदद से गेम खेलाने के नाम पर करोड़ों रुपये का घोटाला सामने आया था। इस मामले पर लगातार रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। CM भूपेश बघेल ने महादेव बेटिंग एप को लेकर कहा कि ये BJP की प्लांटेड साजिश है। जब आप कांग्रेस से लड़ नहीं सके तो आपने ED को सामने कर दिया। महादेव एप को CM बघेल ने अपने खिलाफ एक कहानी बताते हुए कहा कि 17 नवंबर तक लोग इस प्लांटेड कहानी का मजा उठाएं।R
#WATCH | On PM Modi accusing him of insulting OBCs, Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel says, "I am also from OBC category. He is making false allegations against me….He has to answer why he is not conducting a caste census, what and whom does he fear? Why does he take criticism… pic.twitter.com/YUJyfoiTZ0
— ANI (@ANI) November 14, 2023
Read More: