India News ( इंडिया न्यूज ) Retail Inflation: इस साल के जुलाई के बाद लगातार तीसरे महीने महंगाई दर में गिरावट दर्ज की गई है। जिसमें खाद्य वस्तुओं के पैसे में कटौती के चलते अक्टूबर 2023 में यह प्राइस इंडेक्स घटकर 4.87 फीसदी पर आ गिरी है, यह सितंबर महीने के दौरान 5.02 फीसदी पर रही थी। इसके पहले अगस्त के महीने में 6.83 फीसदी और जुलाई में खुदरा महंगाई दर 15 महीने के हाई 7.44 फीसदी दर्ज की गई थी। तो वहीं बीते साल 2022 के अक्टूबर में खुदरा महंगाई दर 6.77 फीसदी रही थी।
सांख्यिकी मंत्रालय की तरफ से महंगाई दर का डेटा दिया गया है। उसके मुताबिक खाद्य महंगाई दर में भी मामूली गिरावट दर्ज की गई है। इस दौरान अक्टूबर के महीने में खाद्य महंगाई दर 6.61 फीसदी रही है जो सितंबर में 6.62 फीसदी रही थी। तो वहीं अक्टूबर 2022 के दौरान खाद्य महंगाई दर 7.01 फीसदी तक रही थी। अगर ग्रामीण इलाकों की बात करें तो वहां खुदरा महंगाई दर 5.12 फीसदी है तो खाद्य महंगाई दर 6.71 फीसदी रही है। साथ ही शहरी इलाको में महंगाई दर अक्टूबर 2023 में 4.62 फीसदी पर आ गई है,साथ खाद्य महंगाई दर 6.35 फीसदी रही है। ग्रामीण इलाकों में खुदरा महंगाई दर हो या खाद्य महंगाई दर दोनों ही उस क्षेत्र में ज्यादा है।
दाल की बात करें तो इस अक्टूबर के महीने में उसके दामों में इजाफा देखने को मिला है। जिसकी महंगाई दर 18.79 फीसदी रही है जबकि सितंबर में दालों की महंगाई दर16.38 फीसदी रही थी। अनाज और उससे जुड़े प्रोडक्ट्स की बात करें तो उसकी महंगाई दर 10.65 फीसदी रही है जो सितंबर में 10.95 फीसदी रही थी। साथ ही अंडो की कीमत में भी उछाल आया है जिसमें अक्टूबर महीने में महंगाई दर 9.30 फीसदी रही है। मसालों की बात करें तो महंगाई दर 2.76 फीसदी रही है जो सितंबर के महीने में 23.06 फीसदी तक रही थी। तो वहीं फलों की महंगाई दर 9.34 फीसदी रही है। सब्जियों की महंगाई में कटौती की गई है जो घटकर 2.70 फीसदी पर आ गिरी है जो इस साल के पिछले महीने 3.39 फीसदी रही थी।
Also Read: Gautam Singhania : अरबपति गौतम सिंघानिया शादी के 32 साल बाद पत्नी से हुए अलग, जानें वजह