India News (इंडिया न्यूज़), CG Election 2023: छत्तीसगढ़ में आज पहले चरण के चुनाव हो रहे है। दूसरे चरण के चुनावी प्रचार में भी तेजी आ गई है। आज पीएम मोदी सूरजपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि आज, पूरा छत्तीसगढ़ कह रहा है, ‘भाजपा ने बनाया है, भाजपा ही संवारेगी’।
बता दें कि PM मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, “सरगुजा ने दिलीप सिंह जूदेव जी जैसा समर्पित नेतृत्व दिया था। भाजपा का ऐसा ही नेतृत्व रहा है, जिसने हमेशा गरीब, शोषित, वंचित, पिछड़े और आदिवासी समाज की आकांक्षाओं को समझा है।”
पीएम मोदी ने पहले चरण के चुनाव का जिक्र करते हुए कहा, “आज छत्तीसगढ़ में पहले चरण का चुनाव भी हो रहा है, मुझे मिली खबर के अनुसार बड़े उत्साह और उमंग के साथ भारी मतदान हो रहा है। सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि बिना डरे, बिना हिचके मतदान अवश्य करें।”
पीएम मोदी ने कहा, “हमने आदिवासी समाज के लिए केंद्र सरकार का बजट 5 गुना बढ़ा दिया है। आपके बच्चों की अच्छी पढ़ाई हो, इस वजह से आदिवासी क्षेत्रों में 500 नए एकलव्य मॉडल स्कूल भी बनाए जा रहे हैं।” साथ ही उन्होंने कहा, “पिछले 9 वर्षों में बीजेपी सरकार आदिवासी परिवारों को लाखों नए पट्टे दे चुकी है। 9 साल पहले तक जहां मात्र 23 हजार सामुदायिक पट्टे दिए गए थे, अब हमने उन्हें 80 हजार से अधिक नए सामुदायिक पट्टे दिए हैं। इसीलिए हर छत्तीसगढ़ी एक ही बात कहता है, भाजपा आवत है।”
साथ ही पीएम मोदी ने कांग्रेस सरकार पर तंज कसते हुए कहा, “जब-जब कांग्रेस सरकार में आती है, तब-तब देश में आतंकवादियों और नक्सलियों के हौंसले बढ़ते है। जिस राज्य में कांग्रेस सत्ता में होती है, वहां अपराध और लूटपाट का राज ही चलता है। साथ ही कहा कि कांग्रेस सरकार नक्सल हिंसा को काबू करने में असफल रही है। कांग्रेस की विदाई पक्की है।”
छत्तीसगढ़ में आज पहले चरण के लिए मतदान हो रहे है। दूसरे चरण के लिए मतदान 17 नवंबर को किए जाएंगे। ऐसे में दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार तेज हो चला है। इसी क्रम में आज प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी सूरजपुर में रैली को संबोधित करेंगे। दूसरे चरण के चुनाव प्रचार में दोनों ही दल पूरी ताकत झोंकने में लग गए हैं।
मिली सूचना के अनुसार, 7 नवंबर को सूरजपुर के दतिमा मोड़ के जंबूरी मैदान में पीएम मोदी की रैली होगी। पीएम नरेंद्र मोदी के सरगुजा संभाग मुख्यालय अंबिकापुर में सभा ना होकर सूरजपुर जिला के दतिमा मोड़ में सभा होने की चर्चा हो रही है। रैली होने के बड़े मायने निकाले जा रहे हैं। राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि बीजेपी संगठन कई तरह से अपने आप को सुरक्षित करने और कई सीटों पर अपना प्रभाव डालने की कोशिश में है।
आपको बता दें कि बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व संभाग मुख्यालय अंबिकापुर छोड़ पीएम की सभा सूरजपुर जिले के दतिमा मोड़ में करा रही है। इस सभा को लेकर आने वाले साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भी जोड़कर देखा जा रहा है। साथ ही कई अटकलें और कयास भी लगाए जा रहे हैं कि भाजपा आलाकमान लोकसभा चुनाव में किसी तरह की कोई कमी या कसर नहीं छोड़ना चाहती है।
Also Read: Chhattisgarh Election Voting: वोटिंग के बीच नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, जवान घायल