India News (इंडिया न्यूज़), CG Election 2023: छत्तीसगढ़ में आज विधानसभा चुनाव हैं। राज्य में पहले चरण की वोटिंग हो रही है। भाजपा और कांग्रेस एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लग रहे हैं। ऐसे में छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की भिलाई सीट से कांग्रेस उम्मीदवार देवेंद्र यादव काफी चर्चा में हैं। दरसल वह एक एमएमएस को लेकर चर्चा मेें है। बीते सोमवार को देवेंद्र यादव ने बीजेपी द्वारा लगाए गए MMS के आरोपों को बेबुनियाद बताया है।
साथ ही आपोक बता दें कि छत्तीसगढ़ में 2 चरणों में मतदान होंगे। पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को हो रहा है। वहीं, दूसरे चरण में 17 नवंबर को मतदान होना है। जिसमें दुर्ग जिला भी शामिल है। दोनों ही पार्टियों बीजेपी और कांग्रेस के नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लग रहे हैं। भिलाई सीट से कांग्रेस उम्मीदवार देवेंद्र यादव को लेकर एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसे लेकर भाजपा ने देवेंद्र यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इस मामले में विधायक यादव ने प्रेस कान्फ्रेस की। साथ ही उन्होंने सारे आरोपों को झूठा और बीजेपी का षड्यंत्र बताया है।
वहीं, देवेंद्र यादव ने कहा कि मैं वीडियो में नहीं हूं तो डरुं क्यों? ये क्या हो रहा है। पहले मुझे गुंडा मवाली कहा गया। फिर मेर नाम सट्टे सें जोड़ा गया। अब एक फर्जी MMS लीक किया गया। मेरे सार्वजनिक जीवन के बाद आज व्यक्तिगत जीवन को भी तकलीफ में ला दिया है। मेरा भी परिवार है। आपको इस तरह के गंदे वीडियो के जरिए चुनाव जीतना है तो जीत लो। मेरे साथ गलत हो रहा है। झूठा वीडियो दिखा कर लोगों को बरगला रहे हो। यह बोलते-बोलते विधायक यादव रो पडे। बाद में उन्होंने खुद को संभाला और अपनी बात रखी।
साथ ही देवेंद्र यादव ने कहा कि, आज AI का जमाना है। इसमें इस प्रकार के वीडियो बनाना और वायरल करना बेहद ही आसान है। लेकिन सार्वजनिक जीवन के बाद अब मेरे व्यक्तिगत जीवन पर लांछन लगाया गया है। इस प्रकार के गंदे वीडियो जारी करके बीजेपी चुनाव जीतना चाहती है तो बिलकुल जीत ले। लोगों ने मुझे सलाह दी कि इस मामले में आप परिवार के साथ प्रेस कांफ्रेंस करें, लेकिन मुझे शर्म आती है। मैं डरता नहीं हूं। लोग चाहें तो फोरेंसिक जांच से लेकर हर प्रकार की जांच भी करा सकते हैं।
Also Read: Chhattisgarh Election Voting: वोटिंग के बीच नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, जवान घायल