India News (इंडिया न्यूज़), Mahadev App: महादेव बेटिंग ऐप को लेकर लगे आरोपों पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने BJP और PM मोदी पर जमकर साधा निशाना है। उन्होंने कहा, ‘ये लोग सीधी लड़ाई नहीं लड़ सकते इसलिए ईडी और आईटी के माध्यम से चुनाव लड़ रहे हैं। पीएम मोदी पूछ रहे हैं कि दुबई वालों से क्या संबंध है? मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि दुबई वालों से आपके क्या संबंध हैं?’
साथ ही बघेल ने कहा कि अगर आप ऐप बंद नहीं कर रहे हैं तो इसका मतलब डील हो गई है। बिना किसी जांच के आरोप लगा दिया। ED और IT यहां घूम रही हैं। होटल में पैसा कैसे पहुंचा? इसका मतलब यह आपकी नालायकी है। और जब मेल आप तक पहुंचता है, इसका मतलब है कि आपके वहां कनेक्शन हैं। और जब आपके कनेक्शन हैं, तो आप गिरफ्तार क्यों नहीं कर रहे हैं?
प्रधानमंत्री जी का दुबई कनेक्शन…हो गई डील? pic.twitter.com/wNJoM9KtBk
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 4, 2023
बघेल ने कहा, ‘भाजपा मुझसे सबसे ज्यादा डरी हुई है और इसी वजह से वे मुझ पर आरोप लगाकर मुझे बदनाम करना चाहते हैं। हिमंता बिसवा सरमा और अजित पवार पर आप (BJP) आरोप लगाते थे लेकिन जब वह आपकी पार्टी में आ जाते हैं तो सब मोदी वॉशिंग पाउडर से धुलकर साफ सुथरे हो जाते हैं।’
Read more: Rave Party: सांप और रेव पार्टी में क्या है संबंध, जानें
Kangana Ranaut: 2024 के लोकसभा चुनाव से राजनीति में एंट्री लेंगी कंगना रनौत?