India News (इंडिया न्यूज़), Facebook: Facebook का नाम बदलने के लिए Elon Musk ने मार्क जकरबर्ग को पैसे ऑफर किए हैं, मस्क ने कहा है कि अगर मार्क जकरबर्ग Facebook का नाम बदलकर Faceboob कर देंगे, तो में उन्हें 1 अरब डॉलर दूंगा, ये पहला मौका नहीं है कि जब Elon Musk ने इस तरह का कोई ऐलान किया है, इससे पहले Elon Musk ने Wikipedia को भी नाम बदलने की सलाह दी थी।
Elon Musk अपनी पोस्ट और दूसरी कई वजहों से भी हमेशा चर्चा में बने रहते हैं, खासकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले Twitter) को खरीदने के बाद, Elon Musk कुछ ज्यादा ही एक्टिव हो गए हैं, पिछले साल Elon Musk ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Twitter को खरीदा था, अब कंपनी ने मार्क जकरबर्ग को ऑफर दिया है।
Meta के CEO मार्क जकरबर्ग को मस्क ने 1 अरब डॉलर का ऑफर दिया है, इसके लिए उन्होंने वस एक शर्त रखी है, फेसबुक का नाम बदलने की, दरअसल इस मामले की शुरुआत पैरोडी वेबसाइट की खबर के बाद हुई है, The Babylon Bee ने इस पर एक पोस्ट लिखा था।
पोस्ट में पोर्टल ने लिखा कि मस्क ने Meta के CEO मार्क जकरबर्ग को Facebook का नाम बदलने के लिए पैसे ऑफर किए हैं. इस पोस्ट में पोर्टल ने Elon Musk को टैग किया, Elon Musk ने इस पोस्ट पर जवाब देते हुए लिखा कि ये ज्यादा बेहतर नाम हो सकता है, दरअसल वेबसाइट ने लिखा कि Elon Musk ने मार्क जकरबर्ग को 1 अरब डॉलर ऑफर किए हैं।
Read more: Devotion: शुक्रवार को भूलकर भी ना करें ये काम, नहीं तो देवी लक्ष्मी हो सकती हैं नाराज