India News (इंडिया न्यूज़), CG Election 2023: छतीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीख नजदीक है। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे है वैसे- वैसे मतदाता में उत्साह देखने को मिल रहा है। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव दो चरणों में है। ऐसे में मतदाता ये जानने की कोशिश करते है कि मतदान के लिए उनका कौन सा केन्द्र है, उनका नाम किस भाग संख्या किस वार्ड में है। ऐसे तमाम कई जानकारी अब मोबाइल फोन पर ही देख सकते है।
हेल्पलाइन एप किया गया लॉन्च
बता दें कि शांतिपूर्ण मतदान के लिए भारत निर्वाचन आयोग की वोटर हेल्पलाइन एप एक उपयोगी एप्लीकेशन है, जो आम मतदाताओं को जरूरी जानकारी उपलब्ध कराने में कारगर साबित हो रही है। निर्वाचन आयोग द्वारा इस दिशा में यह एक सतत प्रयास किया जाता है कि अपने मताधिकार का प्रयोग करने से कोई मतदाता वंचित न रहे।
कैसे करें इस एप का इस्तेमाल
छत्तीसगढ़ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले का कहना है कि यह एक बहुउपयोगी ऐप है। यह Android एवं iOS दोनों प्लेटफार्म पर उपलब्ध है। साथ ही इसमें मतदाता अपना मतदाता एपिक नम्बर डालकर बहुत ही आसानी से अपनी विधानसभा, पोलिंग बूथ एवं मतदाता लिस्ट में सरल क्रमांक पता कर सकते हैं।
Also Read: CG Election 2023: उम्मीदवार को चुनाव लड़ने के लिए क्यों खुलवाना पड़ता है नया…