India News(इंडिया न्यूज़), CG Election 2023: छत्तीसगढ़ में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। कांग्रेस और भाजपा पार्टी में कांटे की टक्कर है। भाजपा ने कांग्रेस के खिलाफ आरोप पत्र चुनावी घोषणा के एक महीने पहले ही जारी किया। अब चुनाव का ऐलान होते ही कांग्रेस ने भी भाजपा के खिलाफ आरोप पत्र जारी कर दिया है। ये पर्चा काफी दिलचस्प है, क्योंकि इस पर्चे में कांग्रेस ने गौतम अडानी के मामले को चुनावी मुद्दा बनाया है।
कांग्रेस ने बोला कि छत्तीसगढ़ में BJP को वोट देने का मतलब बटन कमल पर दबेगा, वीवीपेट से अडानी निकलेगा। गुरुवार को कांग्रेस मीडिया विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन खेड़ा ने रायपुर के प्रदेश कांग्रेस भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित हुई। इस दौरान कांग्रेस पार्टी ने पोस्टर भी जारी किया है। इसमें साफ लिखा है गया है कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी को वोट देने का मतलब बटन कमल पर दबेगा वीवीपेट से अडानी निकलेगा। इसके साथ पवन खेड़ा ने कांग्रेस सरकार के पांच साल के कार्यकाल में किए काम के अनुसार इस बार 75 से अधिक सीटें जीतने का दावा किया है.
बता दें कि पवन खेड़ा ने कांग्रेस सरकार की योजनाओं को ब्रह्मास्त्र बताया है। साथ ही दावा किया है कि हमारी सरकार ने अपने जन घोषणा पत्र के 95 फीसदी वादों को पूरा किया है। वहीं खेड़ा BJP पर भी जमकर बरसे। पवन खेड़ा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि “बीजेपी को वोट देने का मतलब छत्तीसगढ़ की संपदा अडानी को सौपना। छत्तीसगढ़ के बाक्साइट, कोयला, आयरनओर, राज्य की सीमेंट कम्पनियां, देवभोग का हीरा खदान, पावर प्लांट सभी पर अडानी कब्जा करना चाहते हैं।
पवन खेड़ा ने कहा कि अडानी राज्य की बिजली कम्पनी भी हथियाना चाहते हैं। भाजपा पार्टी छत्तीसगढ़ चुनाव को लेकर केवल इसीलिए व्याकुल है। प्रधानमंत्री यहां चार सभा कर चुके हैं। अमित शाह हर हफ्ते यहां आ रहे हैं। 2 दर्जन केंद्रीय मंत्री, अनेको राज्यों के मुख्यमंत्री सभी इस छोटे से राज्य में लगातार डेरा डाले हुए है। क्योंकि बॉस के बॉस अडानी ने सबको टारगेट दे रखा है। वहीं छत्तीसगढ़ प्रदेश बीजेपी महामंत्री विजय शर्मा ने पवन खेड़ा के दावों पर पलटवार किया है, लेकिन उन्होंने अडानी के मामले में कोई जवाब नही दिया है।
Also Read:CG Election 2023: भूपेश बघेल ने बताया इस दिन आयेगी कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली…