India News (इंडिया न्यूज़), CG Election 2023, छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने पीएम को पत्र लिखा है। मुख्यमंत्री ने ट्रेन की अनियमित आवाजाही और यह ट्रन कभी भी निरस्त किये जाने से आम जनता को होने वाली परेशानी को लेकर पत्र लिखा है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि कई ट्रेन की अनियमित आवाजाही, ट्रेन को कभी भी निरस्त किये जाने और पैसेंजर ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों से एक्सप्रेस ट्रेन का किराया लिया जाता है। इससे आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है, इसी बात को लेकर मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखा है।
मुख्यमंत्री ने पत्र में लिखा कि शेष ट्रेन के भी अत्याधिक देरी से चलने के कारण राज्य के लाखों ट्रेन यात्रियों के मन में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि रेलवे प्रशासन और केंद्र सरकार से अनेक बार अनुरोध करने के बाद भी हालात में कोई सुधार नहीं हो रहा है। उन्होंने पत्र में बताया कि यात्री ट्रेन के अव्यवस्थित संचालन का मुख्य कारण राज्य के खनिजों को अन्य राज्यों में ले जाने वाली माल गाड़ियों की संख्या में वृद्धि होना तथा उनके परिचालन को यात्री ट्रेन की तुलना में अधिक प्राथमिकता दिया जाना है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मुताबिक, यात्रियों के गुस्सा होने का एक अन्य कारण यह भी है कि रेलवे द्वारा पैसेंजर ट्रेन के सफर करने वाले यात्रियों से भी एक्सप्रेस ट्रेन का किराया वसूला जा रहा है। उन्होंने बताया कि यात्री ट्रेन के परिचालन में ऐसी अराजकता देश के अन्य किसी राज्य में नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि बघेल ने प्रधानमंत्री मोदी से पत्र लिख कर अनुरोध किया है।
Also read:Nobel Prize 2023: MP कौन हैं जिन्हें मिला मेडिसिन के लिए 2023 में नोबल…