India News (इंडिया न्यूज), Khairagarh Assembly, खैरागढ़: साल के अंत में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने वाले है। जिसके चलते भाजपा और कांग्रेस दोनों ही अपने-अपने दलों के चुनवा प्रचार में लगी है। प्रदेश में दोनों की राजनीतिक पार्टियों के बीच जबरदस्त टक्कर है। लेकिन प्रदेश में एक सीट ऐसी है। जिस पर अभी भी राजपरिवार का दबदबा बना हुआ है।
इसी दौरान यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि क्या इस साल के चुनाव से इस सीट में कुछ बदलाव देखने को मिलेगा या इस बार भी राज परिवार ही इस सीट पर सबसे अधिक जीत दर्ज करेगी। हम बात कर रहे है छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ सीट की, जहां छत्तीसगढ़ के अब तक के विधानसभा चुनाव में राज परिवार ने ही अपना सत्ता बरकरार रखी है। लेकिन, पिछले चार चुनावों के रिजल्ट को देखा जाए तो यहां के मतदाता हर साल अपना नेता बदल रहें हैं।
दरअसल इस सीट की खास बात यह है की यहां के मतदाता हर बार अपना नेता किसी जाती या धर्म के आधार पर नहीं ब्लकि परफार्मेंस के आधार पर चुनती है। यानी जो जनता के लिए विकास या सुविधाओं जैसे काम करेगा। उसे ही इस सीट पर जीत मिलेगी। बता दें कि इस सीट पर अविभाजित मध्यप्रदेश के समय 1980 से 1993 तक लगातार चार बार रश्मिदेवी सिंह जीतीं थी।
इस तरह पिछले चार चुनाव को देखे तो हर बार इस सीट पर नया विधायक जनता ने चुना है।
Also Read: