India News (इंडिया न्यूज़), PM MODI: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहा, नेताओं के बीच जुबानी जंग भी तेज होता जा रहा है। इस बार के चुनावी मैदान में सनातन और गैर सनातन का जाल भी बिछ चुका है। नेतागण एक दूसरे से सही सनातनी होने का साक्ष्य मांग रहें हैं। इसी बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से असली सनातनी होने का सबूत मांगा है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री अपना मुंडन कराएं तब मानेंगे कि वो हिंदु हैं।
दरअसल, बीते दिन असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर हमला करते हुए कहा था कि “छत्तीसगढ़ में सनातन संस्कृति के खिलाफ साजिश रची जा रही है। जब से भूपेश बघेल मुख्यमंत्री बने हैं, राज्य में रोहिंग्या की आमद एक बड़ा मुद्दा बन गई है।” वहीं उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया था कि सत्ता में रहने के दौरान उन्होंने बांग्लादेशियों को अवैध रूप से असम में प्रवेश करवाया था। जिसके बाद आज तक लाखों बांग्लादेशी असम में रह रहे हैं। साथ ही इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा था कि विपक्षी गुट देश में ‘हिंदू विरोधी’ माहौल बनाने की कोशिश में लगा है।
जिसके जबाव में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हिमंत बिस्वा सरमा हिंदू हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हिंदू हैं। हिंदू धर्म के आधार पर किसी के माता-पिता के निधन के बाद उसके पुत्र द्वारा बाल दान किया जाता है यानि मुंडन किया जाता है। प्रधानमंत्री ने तो अपनी माता के निधन के बाद अपना मुंडन नहीं करवाया इसलिए मैं हिमंत बिस्वा सरमा को कह रहा हूं कि वे प्रधानमंत्री को कहें कि वे मुंडन करा ले तभी मैं हिमंत बिस्वा सरमा को हिंदू मानूंगा।
Also Read: