India News (इंडिया न्यूज़), CG Weather, रायपुर: छत्तीसगढ़ में आज कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। रायपुर मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कुछ इलाकों में ऑरेंज और येलो अलर्ट किया जारी कर दिया है। वहीं आज राजधानी में भी बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के दुर्ग, बालोद, राजनादगांव, मुंगेली, कबीरधाम, बेमेतरा के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं कोरिया, सूरजपुर, बिलासपुर, रायपुर, बलौदा बाजार, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, बस्तर, कोंडागांव के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
छत्तीसगढ़ में बारिश ने लोगों को राहत पुहंचाई है। लेकिन कई जिलों मे बारिश आफत बनकर बरसी है। जिसके चलते जिले में 72 घंटों से हो रही आफत की बारिश ने जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। नदी नालों की बाढ़ से हजारों एकड़ में लगे खरीफ फसलस पूरी तरह से बर्बाद हो गई है। इसी के साथ टेसुआ नदी का पानी स्कूल और घरों में घुस गया। घरों में पानी घुसने से लोगों को खाने और सोने तक की समस्या को झेलना पड़ा। घरों में रखे अनाज सहित जरूरत के सामान पानी मे भीगकर हो गया बर्बाद हो गए।
Also Read: