India News (इंडिया न्यूज़), CWC Meeting, रायपुर: कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की दो दिवसीय बैठक आज से हैदराबाद में शुरू हो रही है। मल्लिकार्जुन खड़गे के अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार WCC बैठक की अध्यक्षता उनकी करेंगे। बैठक में तेलंगाना समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों पर चर्चा होगी और रणनीति बनाई जाएगी। बैठक में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल भी मौजूद रहेंगे. सीडब्ल्यूसी की बैठक में शामिल होने के लिए सीएम भूपेश बघेल आज हैदराबाद जाएंगे।
रविवार को हैदराबाद में पार्टी विजय रैली निकालेगी और तेलंगाना के लिए पांच गारंटियों की घोषणा भी करने वाली है।मलिकजोन करगे ने पिछले महीने संसद की कार्य समिति के लिए एक नई टीम की शुरुआत की। आज होने वाली बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ-साथ सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी शामिल होंगे। वहीं, दो दिवसीय सम्मेलन में देशभर से छोटे-बड़े कांग्रेसी नेता जुटेंगे।
बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा होगी जिसमें आगामी विधानसभा चुनावों के साथ-साथ अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव और इसको लेकर बने महागठबंधन इंडिया को लेकर भी चर्चा की जाएगी। इसके अलावा महंगाई, बेरोजगारी, मणिपुर हिंसा और जम्मू-कश्मीर में हालात जैसे मुद्दों पर मोदी सरकार को घेरने की रणनीति पर भी काम होगा।
आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आगे की रणनीति, विपक्षी गठबंधन इंडिया की एकजुटता को आगे ले जाने, आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों और कई अन्य विषयों पर चर्चा होगी. जाहिर है कि कांग्रेस ने हाल में ही अपनी कार्य समिति का पुनर्गठन किया था। जिसमें पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और राहुल गांधी समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हैं. इस कार्य समिति में सचिन पायलट और शशि थरूर जैसे नेताओं को पहली बार जगह मिली है।
Also Read: