India News (इंडिया न्यूज़), CG Election 2023, रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए सभी पार्टीयां एकदम तैयार है। जिसके बाद अब आम आदमी पार्टी ने भी तैयारीयां शुरू कर दी है। जिसके चलते आप पार्टी राज्य के 90 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारने वाली है। चुनाव की तैयारियों को लेकर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल 16 सितंबर को छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे।
साथ ही पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी उनके साथ दौरे पर रहने वाले है। बता दें की यह केजरीवाल का तीन महीने में तीसरा दौरा है।
इस दौरान केजरीवाल बस्तर के जगदलपुर में बड़ी सभा को संबोधित करने वाले है। जिससे पहले 2 जुलाई को बिलासपुर में आम आदमी पार्टी की बड़ी सभा हुई थी। जिसमें हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए थे। बता दें की केजरीवला और मान से पहले मंगलवार को पार्टी के प्रदेश प्रबारी संजीव झा बी छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुचं चुके हैं।
‘आप’ के जारी बयान के मुताबीक संजीव झा ने घोषित विधानसभा चुनाव के 10 उम्मीदवारों के साथ बैठक की। साथ ही बैठक में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ अन्य महत्वपूर्ण राजनीतिक मुद्दों पर भी चर्चा हुई।
बीजेपी और कांग्रेस की तरह आम आदमी पार्टी भी बस्तर बंटवारे पर फोकस कर रही है. इस आम चुनाव में आम आदमी पार्टी 90 संसदीय सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की योजना बना रही है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपांडी भी बस्तर से आते हैं। ऐसे में 25 फरवरी को जगदलपुर में अरविंद केजरीवाल के भाषण को काफी अहमियत दी जा रही है।
Also Read: