India News (इंडिया न्यूज़), Deepak Baij: छत्तीसगढ़ प्रदेश के 90 विधानसभा में कांग्रेस का संकल्प शिविर कार्यक्रम जोर शोर से जारी हैं। इसी तरह जांजगीर-चापां विधानसभा और अकलतरा विधानसभा के कृषि उपज मंडी परिसर नैला जांजगीर में संकल्प शिविर का कार्यक्रम रखा गया था। इस दौरान कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, विधानसभा अध्यक्ष डाक्टर चरणदास महंत, जय सिंह अग्रवाल सहित कई नेता मौजूद रहे। साथ ही दावेदारी करने वाले नेता सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
इस दौरान दीपक बैज ने छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं को गिनाते हुए कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए शपथ दिलाया। वहीं दीपक बैज भाजपा के पिछले 15 साल के कार्यकाल को लेकर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि पिछले 15 साल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने छत्तीसगढ़ में भय भूख और भ्रष्टाचार की सरकार थी। गरीबों के लिए कोई योजना नहीं। युवाओं के लिए कोई योजना नहीं। छत्तीसगढ़ की माता बहनों के लिए कोई योजना नहीं और छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए भी कोई योजना नहीं थी। छत्तीसगढ़ में कर्ज के तले दबे किसान लगातार आत्महत्या कर रहे थे।
उन्होंने आगे कहा कि मणिपुर जल रहा हैं उसकी चिंता नहीं हैं। हरियाणा जल रहा हैं उसकी चिंता नहीं हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ में सत्ता चाहिए तो लगातार प्रधानमंत्री आ रहे हैं, लगातार गृह मंत्री जी आ रहे हैं। उनके केंद्रीय मंत्री डेरा डाले हुए हैं कैसे सत्ता मिलेगा। बैज ने कहा भाजपा कितनी भी झूट फरेब कर ले कितनी भी षड्यंत्र कर लो छत्तीसगढ़ में सरकार आपकी नही बनेगी। छत्तीसगढ़ में सरकार कांग्रेस की बनेगी ये छत्तीसगढ़ की जनता ने ठान लिया हैं।
रेलवे रोको आंदोलन को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि सेंट्रल गवर्नमेंट पर भेदभाव का आरोप लगाया है। त्योहार के सीजन में रेल बंद कर रही है। इससे छोटे परिवार गरीब और मध्यम परिवार पुरी तरह से भटक चुकी है। इन लोगों को बहुत तकलीफ़ का सामना करना पड़ रहा है। इसके विरोध में कांग्रेस पार्टी ने निर्णय लिया है कि प्रदेश के सभी रेलवे स्टेशनों में 1 घंटे के लिए रेल रोको आंदोलन करेगी और धरना प्रदर्शन करेगी। केंद्र सरकार को एक संदेश देंगे की जल्द से जल्द बंद रेल को चालू करें।
Also Read: