India News (इंडिया न्यूज़), Amit shah Dantewada tour: छ्त्तीसगढ़ चुनाव में अब कुछ समय बचा है। चुनाव से पहले नेताओं के बीच जुबानी जंग शुरु हो गई है। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने अमित शाह का दंतेवाड़ा दौरा स्थगित होने पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि नवा रायपुर के लिए आज ऐतिहासिक दिन है। देश का सबसे बड़ा थोक बाजार लगभग 1100 एकड़ में बनने जा रहा है। इसके साथ आज एरो सिटी और शहीद स्मारक का भी शिलान्यास हुआ है। अमित शाह आज परिवर्तन यात्रा के लिए दंतेवाड़ा आए वहां पता चला कि भीड़ ही नहीं आ रही है तो अपना दौरा ही स्थगित कर दिए।
बता दें कि आज गृहमंत्री अमित परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी देने दंतेवाड़ा आने वाले थें। लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य कारणों से उनका यह दौरा रद्द हो गया। जिसे लेकर कांग्रेस लगातार तंज कस रही है। INC छ्त्तीसगढ़ के सोशल मीडिया एकाउंट से लिखा गया कि बड़ी खबर: भाजपा की कथित “परिवर्तन यात्रा” फ़्लॉप, दंतेवाड़ा में नहीं पहुँची जनता, अमित शाह का दौरा रद्द।
बता दें कि परिवर्तन यात्रा में दो यात्रा निकाली जा रही है। यह यात्रा 15 दिनो में 1728 किलोमीटर की दुरी तय करेगी और इसमे 44 आम सभा, 5 रोड शो, 32 स्वागत सभा का आयोजन किया जायेगा। 12 और 16 सितंबर को प्रदेश के दो स्थानों से यात्रा शुरु की जा रही है। पहली यात्रा 12 सितंबर को दंतेवाड़ा से वहीं दूसरी यात्रा 16 सितंबर को कोरवा से शुरु किया जाएगा। इसका यात्रा का समापन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिलासपुर में करेंगे।
Amit Shah: