India News (इंडिया न्यूज़), Vinod Verma: छत्तीगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा के परिवार को ईडी ने पूछताछ के लिए दफ्तर बुलाया। मिली जानकरी के मुताबिक ईडी के बुलावे पर विनोद वर्मा परिवार सहित रायपुर के पचपेड़ी नाका पर स्थित ईडी दफ्तर में पहुंचे। वहीं उनकी पत्नी जया वर्मा को कल गुरुवार को बुलाया गया है। इस बात की जानकारी खुद विनोद वर्मा ने ट्वीट कर के दी है।
इसी के साथ उन्होंने केंद्र सरकार प आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार के इशारे पर एजेंसियां चाहे जो कुछ कर लें। वे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनकी टीम के हौसले नहीं तोड़ सकतीं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं अपने दोनों बेटों को ईडी के दफ़्तर छोड़ आया हूं। कल मेरी पत्नी जया को भी बुलाया गया है। केंद्र सरकार के इशारे पर एजेंसियां चाहे जो कर लें वे भूपेश बघेल और उनकी टीम के हौसले नहीं तोड़ सकतीं। चुनाव जांच एजेंसियों के भरोसे नहीं जीते जा सकते।
बता दें कि ईडी विनोद वर्मा और उनके परिवार से महादेव एप के मामले में पूछताछ कर रही है। ज्ञात हो कि इससे पहले विनोद वर्मा के घर पर छापेमारी भी की गई थी। वहीं विनोद वर्मा ने प्रेस वार्ता आयोजित कर कहा था कि एक पत्रिका में छपी रिपोर्ट के आधार पर ईडी उनके घर आई लेकिन सभी आरोप निराधार हैं। बता दें कि महादेव एप एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो पोकर, कार्ड गेम, चांस गेम, क्रिकेट, बैडमिंटन, टेनिस, फुटबॉल सहित विभिन्न लाइव गेम्स में अवैध सट्टेबाजी के लिए ऑनलाइन मदद देता है।
Also Read: