इंडिया न्यूज़, देवास :
Uple is Making MLA in MP देवास जिले के खातेगांव (Khategaon MLA Ashish Sharma)विधायक आशीष शर्मा ()का एक वीडियो और कुछ फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। सोशल मीडिया पर चल रही वीडियो में विधायक गोबर के उपले बनाते हुए दिखाई दे रहें हैं(MLA is seen making cow dung Uple)। एमएलए का यह अनोखा अंदाज देखकर जब वायरल वीडियो को लेकर जिज्ञासा वश लोगों के सवाल सामने आने लगे तो आशीष शर्मा को सार्वजनिक होकर उपलों बनाने की सच्चाई से जनता को रूबरू कराना पड़ा तब जाकर कहीं लोगों के सवाल खत्म हुए।
क्या था मामला
दरअसल विधायक आशीष शर्मा अपने घर की छत पर गोबर के उपले बना रहे थे। इसी दौरान किसी ने उपले बनाते हुए विधायक का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। इसके बाद विधायक के समर्थकों समेत अन्य जानकार लोगों के भी फोन आने लगे। जब लोगों के सवालों का जवाब देते-2 विधायक थक गए तो उन्होंने उपले बनाने के पीछे कारणों का एक अन्य वीडियो बनाया और उसे वायरल कर दिया। वीडियो में विधायक ने बचपन की यादें ताजा करते हुए होलिका के त्योहार पर उपले बनाने का कारण बताया।
वहीं इस विषय पर विधायक आशीष शर्मा ने अपना बयान जारी कर कहा कि हम बचपन में भाई बहनों के साथ मिलकर होलिका दहन के पूर्व छोटे छोटे उपले बनाकर उनकी धागे से एक माला बनाकर होलिका दहन में अर्पित करते थे। जिससे हमारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। यह परंपरा गांवों में आज भी जीवित हैं लेकिन शहरों में यह विलुप्त होती जा रहीं हैं। मैंने बच्चों के साथ मिलकर यह छोटे छोटे उपले बनाये ताकि हमारी परंपरा एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक पहुँचती रहें। यह हमारी परंपरा है, हमारी संस्कृति का हिस्सा है।
Read more: Massive Fire in Madhya Pradesh जानिए कहां मचाया आग ने तांडव