India News (इंडिया न्यूज़), GPM: विधानसभा चुनाव में अब महज दो महीने का समय बचा है। जिसे लेकर पुलिस प्रशासन भी एक्टिव मुड़ में आ गई है। इसी कड़ी में पुलिस ने पेण्ड्रा थाना क्षेत्र के पथर्रा गांव स्थित होटल का संचालक के ठिकाने से महुआ शराब बरामद किया है। आरोप है कि संचालक सकोला यादव इन शराबों को अपने होटल में अवैध तरीके से खपाने के लिए रखा ता। महुआ शराब बिक्री करने की सूचना पर पुलिस दबिश देकर 08 और 10 लीटर महुआ शराब जप्त किया है। साथ ही जयपाल सलाम व जयलाल यादव दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
वहीं एक मामले में मध्यप्रदेश से अंग्रेजी शराब को कुछ लोग टाटा सूमो वाहन में लेकर छत्तीसगढ़ में बिक्री हेतु धोबहर गांव के रास्ते ला रहे थें। जिसके बाद पुलिस तत्काल घेराबंदी कर उक्त वाहन के आने का इंतजार करने लगे। जैसे ही संबंधित वाहन धोबहर गांव के नजदीक पहुची पुलिस ने गाड़ी को रूकवाया पर सूमो वाहन का चालक गाड़ी को भागने लगा। जिसके बाद पुलिस उक्त वाहन को रोककर तलाशी ली। जिसमें गाड़ी में छुपाकर रखे 90 लीटर अंग्रेजी शराब कीमत 55000 रुपए, 18 लीटर अवैध महुआ शराब कीमत 4000 रुपए , एक सुमो वाहन 500000 लाख, कुल कीमती 5,59,000 रुपये जप्त किया है।
मामले में 4 आरोपी रामदयाल जायसवाल इटमा थाना अतरैला रीवा, मूलचंद उर्फ गुड्डू राठौर ग्राम मुंडा थाना जैतहरी, लव कुश ग्राम मुंडा थाना जैतहरी और अनिल राठौड़ उर्फ गुड्डू मुंडा थाना जैतहरी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी सभी मामलों में अपराध पंजीबद्व कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।
Also Read: