India News (इंडिया न्यूज़), One Nation, One Election: साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के खत्म होते हीं लोकसभा 2024 चुनाव भी होना है। जिसे लेकर तैयारी तेज हो रही है। पूरे देश में एक देश, एक चुनाव के मुद्दे पर चर्चा तेज है। इसी बीच छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी अपनी स्थिती से काफी डरी हुई है। उन्हें पता है कि उनकी सरकार ना देश में आने वाली है ना ही प्रदेश में जिसके कारण वो एक देश एक चुनाव की बात कर रहे हैं। उनको लगता है कि ऐसा करने से उन्हें फायदा मिलने वाला है लेकिन ऐसा नही है। उन्हें इसका कोई फायदा नहीं मिलने वाला है। बता दें की ताम्रध्वज साहू का यह बयान तब आया जब पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में सरकार की ओर से एक उच्चस्तरीय समिति गठित की गई। सरकार ने पूर्व राष्ट्रपति कोविंद को लोकसभा और राज्य विधानसभाओं तथा स्थानीय निकायों के चुनाव एक साथ कराने की संभावनाओं पर गौर करने और इस सिलसिले में सिफारिशों के लिए बनाई गई उच्च स्तरीय समिति का अध्यक्ष बनाया है।
सरकार द्वारा जारी की गई अधिसूचना में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को समिती का अध्यक्ष बनाया गया है। जिसमें गृह मंत्री अमित शाह, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, राज्यसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद और वित्त आयोग के पूर्व अध्यक्ष एन के सिंह को सदस्य बनाया गया है।
Also Read: