India News (इंडिया न्यूज़), Dantewada Assembly Seat, रायपुर: छत्तीसगढ़ में आम चुनाव होने में अभी कुछ महीने बाकी हैं। इसे लेकर कांग्रेस की ओर से 19 लोगों ने दंतेवाड़ा विधानसभा (Dantewada Assembly Seat) सीट से अपनी दावेदारी पेश की है। चुनाव में यह सीट काफी चर्चित सीट बन गई है।
जानकारी के मुताबिक यह पहली बार है जब यहां से उम्मीदवारों की इतनी लंबी लिस्ट देखने को मिली है। याद करें कि 27 अगस्त तक कांग्रेस पार्टी ने ब्लॉक के सभी उम्मीदवारों से आम चुनाव लड़ने का आह्वान किया था। दंतेवाड़ा विधानसभा भवन से उन्नीस लोगों ने मुकदमा दायर किया। ऐसे में यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि कांग्रेस यहां से किसे अपना उम्मीदवार बनाती है। यहां कर्म और कांग्रेस को एक-दूसरे का पूरक माना जाता है। हालांकि, इस बार चुनाव में उम्मीदवारों की सूची में कई युवा भी हैं।
आपको बता दें कि इस सीट से दिवंगत कांग्रेसी महेंद्र कर्मा की पत्नी देवती कर्मा और उनके बेटे छविंद्र कर्मा भी दावेदार हैं. इसके अलावा, कर्मा परिवार से चार अन्य वादी भी हैं। इनमें सुरेश कर्मा, भानु कर्मा, मुकेश कर्मा और संरक्षक सत्यनारायण कर्मा का नाम शामिल है। वहीं कवासी लहमा मंत्री समूह से शंकर कुंजाम का नाम भी चर्चा में बना हुआ है. शंकर कुंजाम बड़े बेड़मा के रहने वाले हैं। कहा जाता है कि यह बड़े बेड़मा का वही गांव है, जिसे CPI का गढ़ माना जाता है. कुआकोंडा ब्लॉक के इस गांव से आबकारी मंत्री कवासी लहमा का कनेक्शन जगजाहिर है।
आपको बता दें कि कवासी लखमा के मंत्री बनने के बाद दंतेवाड़ा में शुरूआती दौरा यानी पहला दौरा इसी गांव में हुआ था। यहां वे सबसे पहले समाजसेवी सोनी सोढ़ी के पिता मुंडा सोढ़ी और सीपीआई से पूर्व विधायक चाचा नंदाराम सोढ़ी के घर पहुंचे। कांग्रेस सरकार के कार्याकाल में इस परिवार की आर्थिक मदद भी हुई। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अवधेश गौतम ने कहा कि दंतेवाड़ा विधानसभा से 19 आवेदन आए हैं। इसमें विधायक देवती कर्मा और बेटे छबिंद्र कर्मा का भी आवेदन शामिल है।इन सभी नामों को अब प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेज रहे हैं। पार्टी लोकतांत्रिक प्रक्रिया का पालन कर रही है।
Also Read: