India News (इंडिया न्यूज़), Surguja: सरगुजा रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा आयोजित कोरोना वॉरियर्स सम्मान में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव शामिल हुए। दरसअल, सरगुजा जिले में कोरोना के समय अपनी जान जोखिम में डालकर स्वास्थ्य विभाग, सफाई कर्मी, पुलिस, मीडिया सहित अन्य लोगों ने जान जोखिम में डालकर अपना कर्तव्य निभाया था। जिसको देखते हुए सरगुजा रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा कोरोना वॉरियर्स सम्मान समारोह का आयोजन अंबिकापुर के पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में किया गया।
इस समारोह में सभी को कोरोना वॉरियर्स को उपमुख्यमंत्री ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान उपमुख्यमंत्री, लुंड्रा विधायक डॉ प्रीतम राम, पादप बोर्ड के अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक, कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता सहित कोरोना वॉरियर्स के तौर पर काम करने वाले सभी लोग शामिल हुए। इधर भाजपा के जल्दबाजी में टिकट बांटने को लेकर डिप्टी सीएम टी एस सिंह देव ने कहा कि हमें कोई जल्दबाजी नहीं है। वो पिछली चुनाव में संयोग वस पीछे रह गए थें तो उन्हें आगे जाने की जल्दी है।
वह घोषणा करना चाह रहे हैं तो वह उनकी प्रक्रिया है। हम लोग ठोक ठाठा कर घोषणा करना चाह रहे है। एक प्रक्रिया के तहत घोषणा करना चाह रहे है और आने वाले समय मे सारे नाम सामने आ जाएंगे। साथ ही उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया की इस बार की चुनाव मे संभाग मे कुछ विधयको की टिकट कट सकती है जो बहुत जल्द सामने आ जाएगा।
Also Read: