India News (इंडिया न्यूज), Pali-Tanakhar: भारतीय जनता पार्टी का कोरबा जिले के पाली तानाखार विधानसभा में विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न किया गया। इस मौके पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। साथ ही कोरबा जिले के बीजेपी जनप्रतिनिधियों के साथ साथ इस सम्मेलन में हज़ारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।
भारतीय जनता पार्टी ने पाली तानाखार विधानसभा में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित कर विधानसभा चुनाव 2023 का चुनावी बिगुल फूंक दिया है। सम्मेलन में बीजेपी के दिग्गत नेताओं ने अपने संबोधन से कार्यकर्ताओं को रिचार्ज किया है। साथ ही पाली तानाखार विधानसभा के लगभग 7 हज़ार 6 सौ लोगों ने बीजेपी प्रवेश किया। मुख्य अतिथियों ने सभी को बीजेपी गमछा पहनाकर सभी का स्वागत किया।
नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने अपने उद्बोधन में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर तंज कसते हुए कहा कि “मुख्यमंत्री के चेहरा के लाली, शराब के दलाली है।” वहीं बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ के भूपेश सरकार लबरा सरकार है। छत्तीसगढ़ आज धर्मांतरण व भृष्टाचार का गढ़ बन गया है। पाली तानाखार के पूर्व विधायक व बीजेपी नेता राम दयाल उइके ने कहा कि इस बार छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार पूर्ण बहुमत से बनेगी।
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि भपेश सरकार के 5 साल के कार्यकाल में जितने भी हालात पैदा हुए है जितने भी ईडी, सीडी की कार्यवाही हुए है, उनमें मुख्यमंत्री व उनकी पूरी टीम शामिल है। आज एक नया मामला सामने आया है जिसमे सट्टा के मामले में आज ईडी की टीम ने मुख्यमंत्री के वरिष्ठ साथी व उनके सलाहकार के यहां छापा मारा है। जिससे साफ पता चलता है कि छत्तीसगढ़ में जितने भी भ्रष्टाचार होते हैं उनका सीधा तार मुख्यमंत्री से ही जुड़ता है। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश में कोयला घोटाला, चावल घोटाला, शराब घोटाला होगा तो ईडी का छापा पड़ेगा ही।
Also Read: