India News (इंडिया न्यूज़), CG Election, रायपुर: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 31 अगस्त से 1 सितंबर तक छत्तीसगढ़ में रहेंगी। कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भूरे इसकी तैयारी को लेकर अधिकारियों के साथ अहम बैठक भी की थी। बैठक में कलेक्टर ने राष्ट्रपति के प्रवास के लिए स्थापित सिद्धांतों एवं मापदण्डों के अनुरूप तैयारी करने के निर्देश दिये थे। उन्होंने राष्ट्रपति के रायपुर आने-जाने के रूट पर स्पष्टीकरण मांगा। साथ ही राष्ट्रपति के कार्यक्रम सुविधाओं में वाहनों के लिए पर्याप्त पार्किंग खोजने का काम शुरू करने को कहा था।
कुलपति ने बताया कि बिलासपुर सेंट्रल यूनिवर्सिटी की दीक्षांत समारोह में उन्हें शामिल होने के लिए न्योता दिया गया था। यूनिवर्सिटी ने उनसे समय मांगा था। आखिरकार राष्ट्रपति भवन से उनके एक सितंबर को बिलासपुर में दीक्षांत समारोह में शामिल होने की सहमति मिल गई है। यहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दीक्षांत भाषण देंगी और मेरिट में आने वाले विद्यार्थियों को गोल्ड मैडल के साथ ही शोधार्थियों को उपाधि प्रदान करेंगी।
Also Read: