India News (इंडिया न्यूज़), CG Election, रायपुर: एक अनार सौ बीमार की स्थिति इन दिनो कांग्रेस मे देखने को मिल रही है। विधानसभा चुनाव के लिए महासमुंद जिले के चार विधानसभा मे 18 अगस्त से 22 अगस्त तक ब्लाक स्तर पर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों के पास कांग्रेसियों ने अपनी दावेदारी पेश की है। 90 सीटों पर 1800 से ज्यादा आवेदन आए है।
महासमुंद विधानसभा से 39 , खल्लारी विधानसभा से 50 , बसना विधानसभा से 16 , सरायपाली से 45 लोगो ने विधायक के टिकट के लिए दावेदारी की है । जिले के चारों विधानसभा से कुल 150 लोगो ने दावेदारी की। जिनमें जिले के चारों विधायक , जिला अध्यक्ष , ब्लाक अध्यक्ष आदि लोगों ने दावेदारी की है । कांग्रेस कमेटी के अनुसार जितने भी लोगों ने दावेदारी की है। उन सभी नामों मे से ब्लाक स्तरीय कमेटी पांच लोगों के नामों को जिला स्तरीय कमेटी को भेजेगा और जिला स्तरीय कमेटी से तीन सदस्यों नाम राज्य स्तर पर भेजा जायेगा।
अगर किसी विधानसभा मे विवाद की स्थिति होगी। तो जितने भी नाम आये है। सभी को राज्य स्तर पर भेजा जायेगा और फैसला उनके हाथ मे रहेगा। पर इतनी संख्या मे लोगों की दावेदारी और सभी को संतुष्ट करना निश्चय ही कांग्रेस पार्टी के लिए परेशानी का सबब बन सकता है ।