India News (इंडिया न्यूज), Bhupesh Baghel Taunts on ED raids: एक तरफ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जन्मदिन मनाया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर केंद्रीय एजेंसी ने रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा के परिसर में छापेमारी की है। इनके साथ-साथ मुख्यमंत्री बघेल के OSD आशीष वर्मा और मनीष बंछोर के घर पर भी ईडी की छापेमारी की गई है।
ईडी के इस कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री ने अपना बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन रायपुर में हुआ था तब भी ईडी ने लगातार तीन दिन तक उन अधिकारियों के यहां छापेमारी की थी जो आयोजन के प्रबंधन में लगे हुए थे। आज मेरा जन्मदिन है और ईडी ने मेरा काम देखने वाले मेरे ओएसडी पर छापा मारा है। एक और मेरे राजनीतिक सलाहकार पर भी छापा पड़ा है। उन्होंने मेरे एक पारिवारिक मित्र को भी नहीं छोड़ा जो गंभीर रूप से बीमार है और उनकी पत्नी भी बीमार है। पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुझे यह जन्मदिन का तोहफा दिया। मैं (Bhupesh Baghel) उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूं।
वहीं उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी (Bhupesh Baghel) के जन्मदिन पर उनके राजनीतिक सलाहकार, OSD समेत करीबी लोगों पर ED की रेड करवाना भाजपा सरकार का छद्म मानसिकता और दूषित दुर्व्यवहार का उदाहरण है। ये सामने दिख रही कांग्रेस की निश्चित विजय और अपनी हार के पूर्वानुमान की बौखलाहट है।
साथ ही कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि भाजपा छत्तीसगढ़ में आगामी हार से बौखलाई कर अपने फ्रंटल ED से मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार, उनके OSD सहित करीबियों के यहाँ रेड करा रही है। हमारी सरकार ने लोकहित के काम किए हैं और जनता का आशीर्वाद साथ है। मोदी जी आप नाहक कोशिश कर रहे हैं। भूपेश बघेल जी को आप डरा नहीं सकते।
Also Read: