India News (इंडिया न्यूज), India News Manch: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में महज तीन महीने का समय बचा है। जिसे देखते हुए छत्तीसगढ़ के बड़े नेताओं को इंडिया न्यूज मंच कॉन्क्लेव द्वारा एक मंच पर इकट्ठा किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश के सभी पार्टी के नेता एकत्रित हुए हैं। इंडिया न्यूज के इस कार्यक्रम में छ्त्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज भी शामिल हुए।
इस दौरान उन्होंने बीजेपी और केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि किसी सीट में अगर कोई युवा कैंडिडेट है और उसका प्रदर्शन अच्छा है, जनता उसको पसंद करती है, कार्यक्रता उनको पसंद करती है और उनका इमेज अच्छा है। वो चुनाव जीत सकता है तो हम उन्हें मौका देंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी सीट पर महिला कैंडिडेट है और वो चुनवा जीत सकती है। तो हम जरुर टीकट देंगे। विधानसभा चुनाव में महिलाओं की भागीदारी कांग्रेस की तरफ से जरुर रहेगी।
वहीं कांग्रेस के कुछ कार्यक्रताओं के खराब प्रदर्शन को लेकर उन्होंने कहा कि हमारे पास अभी डेढ़ महीने का समय है। अगर इस दौरान रिपोर्ट सही रहा तो बिल्कुल मौका मिलेगा। वहीं उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी 21 टीकट की घोषणा कर के उसका टेस्टींग कर रही है। जिसका लगातार विरोध किया जा रहा है। उनकी हालत बहुत खराब है। मध्यप्रदेश में अमित शाह को बयान देना पड़ा कि जरुरत पड़ा तो लिस्ट में बदलाव किया जा सकता है। टिकट डिकलेयर कर के वो लोग फस गए है। इसलिए कांग्रेस पार्टी पूरी तरीके से मंथन कर के घोषणा करेगी।
उन्होंने कहा कि दो बीजेपी दो लोगों पर टीकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के भरोसे है। बाकि लोग ट्रेन का डिब्बा हैं। इंजन दो है। पहला मोदी और दूसरा अमित शाह है। इसलिए डबल इंजन की सरकार कहा जाता है। हम जनता और कार्यक्रताओं से फिडबैक लेकर सही समय में सही घोषणा करेंगे। वहीं मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल किसी कम नहीं है। वैसे भी हमारे पास चेहरे की कमी नहीं है। 15 साल के बाद भी इनके पास चेहरे नहीं है। वहीं उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि वो सभी 9 सांसदो को लड़वाएंगे।
दीपक बैज ने यह भी बात साफ कर दिया है कि पाटन और अंबिकापुर में प्रचार-प्रसार करने नहीं जाएंगे। क्योंकि वहां कि सीट उन्हें कार्यक्रता लाकर देंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार, केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। साथ ही यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार से केंद्र की सरकार डरी हुई है। उन्होंने मुख्यमंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ी संस्कृति को बचाया है।
Also Read: