India News (इंडिया न्यूज), Surguja: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कुछ महीने का ही समय बचा है। चुनाव की तैयारी में सारी पार्टियां जुट गई है। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी लगातार भेंट मुलाकात कार्यक्रम कर जनता की परेशानियों का हल ढूंढने में लगे है। आज मुख्यमंत्री बघेल ने सरगुजा संभाग मं युवाओं से भेंट मुलाकात कार्यक्रम कर उनके परेशानियों को सुना है। इस मौके पर उन्होंने अंबिकापुर स्वामी आत्मानंज कॉलेज का उद्घाटन किया है।
साथ ही इस मौके पर मुख्यमंत्री ने छात्रों की मांग पर रायपुर के तर्ज पर सरगुजा में इंडोर स्टेडियम, नालंदा परिसर में लाइब्रेरी खोलने की घोषणा भी किया है। वहीं जब एक छात्र ने मुख्यमंत्री से सवाल किया कि वो अपने इस वयस्त जीवन में खुश कैसे रहते हैं? इस सवाल पर मुख्यमंत्री ने हसते हुए कहा कि उन्हें समय ही नहीं मिल पाता है जब से मुख्यमंत्री बने हैं। लेकिन फिर अगर कुछ समय मिलता है तो वो योगा, मेडिटेशन, पुस्तक पढ़ना खास कर महापुरुषों की जीवनी, गाना सुनना, और अपने परिवार के साथ समय बीता कर खुद को खुश रखते हैं।
मुख्यमंत्री ने इस कार्यक्रम में छात्रों की अलग-अलग मांगों को सुना है। साथ ही अगले चुनाव में इसे पूरा करने की बात कही है। इस मौके पर उप-मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, मंत्री अमरजीत भगत, सांसद दीपक बैज, राज्य योजना आयोग के अध्यक्ष साय सिंह टेकाम, संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज, सलाहकार राजेश तिवारी सहित कई नेता मौजूद रहें। वहीं छात्रों ने मुख्यमंत्री के आगमन पर नृत्य-संगीत भी प्रस्तुत किया है।
Also Read: