होम / India News Manch Live Updates: छत्तीसगढ़ में राजनीति का सबसे बड़ा मंच

India News Manch Live Updates: छत्तीसगढ़ में राजनीति का सबसे बड़ा मंच

• LAST UPDATED : August 22, 2023

India News (इंडिया न्यूज), India News Manch Live Updates, रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इंडिया न्यूज मंच कॉन्क्लेव हो रहा है। इस कार्यक्रम में राजनीति के कई दिग्गज हिस्सा लेने वाले है। इंडिया न्यूज मंच एक प्रभावशाली मंच है।

राजनीति से व्यापार के दिग्गज शामिल

  • मंच पर बीजेपी के मीडिया सेल प्रमुख अमित चिमनानी और कांग्रेस के शुशील आनंद शुक्ला
  • छत्तीसगढ़ मे कांग्रेस ने 4 लाख आदिवासीयों को वन पट्टे दिए है- शुशील आनंद शुक्ला
  • नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुुसार छत्तीसगढ़  में कांग्रेस सरकार  में 40 लाख लोग गरीबी रेखा से उपर उठे है शुशील आनंद शुक्ला
  • एक सरवे में कांग्रेस को सिर्फ 48 सिटें मिलती दिख रही है, वहीं बीजेपी का वोट % बढ़ा है-अमित चिमनानी 
  • बेजीपा का वोट % 33 से 40 है, जनता कांग्रेस से नाखुश है जो बताता है कि बीजेपी विधासभा चुनाव में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी –अमित चिमनानी 
  • कांग्रेस ने 20 लाख से अधिक किसानों का कर्जा माफं किया है, साथ ही महिलाओं और आदिवासीयों का जिवन स्तर उठाया है –अमित चिमनानी 

सिनेमा और संस्कृति पर चर्चा

  • मंच पर बीजेपी छत्तीसगढ़ के कलाकर अनुज शर्मा बीजेपी नेता और दिलीप षंडगी छत्तीसगढ़ी कलाकर कांग्रेस के नेता
  • छत्तीसगढ़ की मन को समझने वाली पार्टी  है भाजपा-अनुज शर्मा
  • कांग्रेस ने कभी छत्तीसगढ़ की आत्मा को नहीं समझा -अनुज शर्मा
  • अटल बीहारी बाजपाई ने छत्तीसगढ़ के मन को समझा और छत्तीसगढ़ को राज्य बनाकर दिया-अनुज शर्मा
  • वैचारिक तौर पर राजनीतिक तौर पर विचार विरोधाभास हो सकता है, लेकिन छत्तीसगढ़ी संस्कृति कला और देश के मुद्दों पर हम सभी एक है-अनुज शर्मा
  • हमारे बीच कोई ऐसी भावना नहीं है कि अनुज बीजेपी के है, हम दोनों ही कला संस्कृति के उत्थान के लिए आए है-दिलीप षंडगी
  • छौलीवुड और छत्तीसगढ़ फिल्मों की काफी लोकप्रियता है-अनुज शर्मा

आदिवासी और नक्सलवाद पर चर्चा

  • मंच पर शिशुपाल शौरी कांग्रेस के पर्व विधायक और एस के पासवान पूर्व डीजी
  • किसी भी मुहिम का चलाने के लिए जनता का समर्थन जरुरी- शिशुपाल शौरी
  • फर्जी एनकाउंटर से लोगों में बढ़ता है अविश्वास-शिशुपाल
  • विकास होने से लोगों का विश्वास बढ़ रहा-शिशुपाल
  • भूपेश बघेल बतौर सीएम अच्छा काम कर रहे-पासवान
  • छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद समापन की ओर-पासवान
  • बिना जु्र्म के जेल जाना नस्लवादी को जन्म देता है- शिशुपाल शौरी
  • भारत में 70 जिला नस्लवाद से प्रभावित-  एस के पासवान
  • नस्लवाद को रोकने के लिए समाजिक स्थितियों को समझना जरुरी- एस के पासवान
  • पांच साल से किसी भी पद पर आदिवासियों की  भर्ती नहीं -शिशुपाल शौरी
  • बेरोजगारोंं युवाओं को रोजगार देने का वादा , लेकिन कोई भी दावा नहीं किया पूरा-  शिशुपाल शौरी

युवाओं के मुद्दों पर चर्चा

  • छात्रों को मदद के लिए बेरोजगारी भत्ता – विकास उपध्याय, संसदीय सचिव 
  • दो हजार लाख करोड़ रुपय की मद्दद युवाओेें , किसान, और महिलाओं के लिए– विकास उपध्याय
  • दो विचाराधारा की लड़ाई एक जो टमाटर जो टमाटर को को 200 किलों बेचा – विकास उपध्याय
  • बीजेपी ने  ईडी सीबीआई को बताया हथियार – विकास उपध्याय
  • बीजेपी ने 15 सालों में किया भ्रष्टाचार– विकास उपध्याय
  • कोरोना काल में भी प्राइवेट स्कूलों ने ली फीस– विकास उप्ध्याय
  • 15 लाख लोग करते है SKY WOOK का प्रयोग- विकास उप्ध्याय, संसदीय सचिव
  • 165 शराब की दुकाने बंद- विकास उप्थ्याय
  • शराब से सबसे ज्यादा लोग गुजरात में मर रहे हैं– विकास उपध्याय
  • UPSC कि नियमित परीक्षा नहीं सीधा- सीधा भ्रष्टाचार हुआ है– सौरभ सिंह ,विधायक बीजेपी 
  • कोयला 15 रुपय किलो टन बेचा– सौरभ सिंह 
  • SKY WOOK  बनाने का  सरकार का निर्णय– सौरभ सिंह 
  • प्रजातंत्र में आने के लिए जनता का बहुमत जरुरी-सौरभ सिंह 
  • शराब पर बंदी क्यों नहीं– सौरभ सिंह 
  • शराब की ब्रिक्रि बंद करने का बादा नहीं– सौरभ सिंह

 आदिवासियों की मुद्दो पर चर्चा

नंद कुमार साय, काग्रेस वरिष्ठ नेंता –

  •  देश में परिर्वतन करने वाली पार्टी बीजेपी
  • 70 साल के नेता को से पार्टी में सलाहाकार के रुप में शामिल,बरिष्ठ नेंता को किया गया बाहर .
  • भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ में कमजोर
  • इस्तीफा के बाद किसी ने भी नहीं किया सम्पर्क
  • सभी दलों में आदिवासियों को किया जाना चाहिए शामिल
  • परिस्थियों के हिसाब से लिया जाएगा निर्णय
  • संभावना का इशारा समझ सकती है बीजेपी
  • 1990 के दशक में खुले मेें विकती थी शराब
  • मैने कॉलेज के समय से ही शराब का विरोंध किया
  • 23 सितबर की बात मैने लोगों से कहां तुम शराब छोड़ दो मेें नमक छोड़ दूंगा
  • 53 साल से नहीं खाया नमक
  • सभी वर्गो के लोगों का मिलना चाहिए आरक्षण
  • छत्तीसगढ़ की संस्कृति को पसंद नहीं करती बीजेपी

राजनितिक मुद्दों पर चर्चा 

  • सभी वर्गो के लोगों का मिलना चाहिए आरक्षण –अनिला भेड़िया 
  • छत्तीसगढ़ की संस्कृति को पसंद नहीं करती बीजेपी –अनिला भेड़िया 
  • रायपुर की जनता के साथ छल कर रहे है भूपेश बघेल – ब्रजमोहन अग्रवाल 
  • SKY WOOK पर बनने ले लोगों को मिल रहा है फायदा– ब्रजमोहन अग्रवाल
  • 2000 करोड़ रुपय का शराब धोटाला– ब्रजमोहन अग्रवाल
  • सर्वे के अनुसार 62% के लोगों की पसंद बीजेपी की करती है, जबकि 42 %लोग बूपेश बघेल को पसंद करते है-ब्रजमोहन अग्रवाल

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ,अरुण साव

  • 5 सालों में कांग्रेस ने नहीं बनाया एक भी स्वास्थ केन्द्र
  •  छत्तीसगढ़ मे व्यवस्था, शिक्षा और स्वास्थ व्यवस्था पुरी तरह बदहाल
  • कोयला में 25% तक धोटाला किया कांग्रेस ने
  • घोटाले वाली पार्टी कांग्रेस
  • कांगेंस ने केवल अब तक 25000  लोगों को दी हैं नौकरी
  • भारती जनता पार्टी ने नंद कुमार का किया था जोरदार समर्थन
  • बीजेपी के आने से देश में चौ- तरफा विकास हो रहा है
  •  छत्तीसगढ़ की भोली- भाली जनता को फंसा रही है कांग्रोस

क्या है बीजेपी की रणनीति?

पू्र्व सीएम डॉ. रमन सिंह

  • लगतार 15 साल तक किया छत्तीरगढ़ में  शासन
  • 15 साल बाद भूपेश बघेल का दिया जनता ने दिया मौका
  • कांग्रेस ने युवाओं से छीना  रोजगार का अवसर छीना
  • अस्थाई कर्मचारी को स्थाई करने का भी वादा  नहीं किया कांग्रेस ने पूरा
  • पहाड़ी इलाकों से करते है नकस्लवादी प्रवेश जैसे -अरुणाचल प्रदेश
  • मजबूत घोषणा पत्र ले कर आएगी बीजेपी

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज

  • भाजपा की पहली लिस्ट पर कसा तंज, भाजपा की लिस्ट में बलि का बकरा बना दिया है, हमारी लिस्ट जब आएगी तब आप देखिएगा, सभी विजयी कैंडिडेट्स की सूची होगी
  • युवाओं और महिलाओं को मौका देंगे
  • दो-तीन जगह पर सर्वे चल रहे है साथ ही हम भी फिडबैक ले रहे हैं
  • खराब रिपोर्ट कार्ड वाले कार्यक्रताओं के पास डेढ़ महीने का वक्त, सुधार हुआ तो देंगे मौका
  • टिकट डेक्लयर कर के फस गए बीजेपी
  • कांग्रेस वक्त लेकर करेगी निर्णय
  • बीजेपी दो लोगों पे टीकी है प्रधानमंत्री और अमित शाह
  • डबल इंजन सरकार मतलब मोदी और अमित बाकि सब डबे
  • मुख्यमंत्री चेहरा पर भूपेश बघेल का नाम
  • हमारे पास चेहरे की कमी नहीं
  • बीजेपी के पास चेहरा नहीं
  • मुख्यमंत्री पाटन और अंबिकापुर प्रचार नहीं करेंगे
  • टीएस सिंह देव (बाबा) पूरे प्रदेश में समय देंगे, अंबिकापुर में कार्यक्रता सीट लाएंगे
  • केंद्र सरकार, केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है
  • छत्तीसगढ़ सरकार से केंद्र की सरकार डरी हुई है
  • रमन सिंह पर कसा तंज
  • भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ी संस्कृति को बचाया

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 

  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इंडिया न्युज छत्तीसगढ़ रायपुर एडिशन का किया शुभारंभ
  • हमारी सरकार ने छत्तीसगढ़ के लोगों पर मुस्कान लाया है- भूपेश बघेल
  • मेहनतकश लोगों को हमने काम दिया
  • शिक्षा, स्वास्थ्य और संस्कृति पर काम किया
  • आदिवासी संस्कृति को पूरे दुनिया ने जाना है
  • संघ पर साधा निशाना
  • वो राम और गाय के नाम से वोट मांग सकते हैं काम नही कर सकते
  • हमने राम और गाय पर काम किया है, वोट नहीं मांगा
  • उन्होंने 3 बार संकल्प पत्र बनाया, जिसे पूरा नहीं किया
  • हमने एक पत्र में लिखे वादों के अलावा कई वादों को पूरा किया
  • आत्मानंद स्कूल इसका उदाहरण
  • परिवारवाद केवल गांधी पर क्यों
  • अमित शाह, रमन सिंह, सिंधिया परिवार और कई परिवारों का नाम सबसे आगे
  • 2100 करोड़ के घोटालों के जांच में 200 करोड़ का भी सबुत नहीं पहुंच पा रहा है
  • अंबेडकर जी ने संविधान बनाया तब उन्होंने कहा था कि संविधान को लागू करने वाला सही व्यक्ति होना चाहिए
  • भाजपा नेता और कार्यकर्ता प्रदेश में सुरक्षित है। मैं कभी भी बदले की राजनीति नही करूँगा, मैं बदलाव की राजनीति करूँगा
  • भाजपा नेता और कार्यकर्ता प्रदेश में सुरक्षित है मैं कभी भी बदले की राजनीति नही करूँगा मैं बदलाव की राजनीति करूँगा
  • इंडिया के नाम पर प्रधानमंत्री घमड़िया कहेंगे तो तय है भाजपा डरी हुई है
  • अमित शाह रात में आते है सुबह चले जाते है
  • जनता के बीच मे जाना उन्हें अपनी उपलब्धियों को बताना उनका हालचाल जानना इससे उनसे संबंध बनता है
  • मेहनत को सम्मान देने का काम कांग्रेस पार्टी ने किया
  • किसानों को सही कीमत हम दिला रहे है
  • कोरोना काल मे भी मनरेगा के 25 लाख मजदूर काम कर रहे थे
  • हमारे कई कार्यो की पीएम ने तारीफ की
  • हमे केंद्र की योजनाओं का पुरस्कार मिल रहा है पेट मे दर्द भाजपा को हो रहा है
  • पीएम आवास को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है
  • जनगणना को लेकर जताई सहमति
  • हमने जातिय आधारित जनगणना सबसे पहले हमने कराई
  • विधायक नहीं जीतेंगे तो सरकार कैसे बनेगी
  • विधायक तो ठीक है उसके इर्द गिर्द वाले खराब है, अब विधायक भी समझ रहे है- मुख्यमंत्री
  • फीलगुड वाले हम नही हम काम करने वाले है
  • एक दिन पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जन्मदिन मंच के आयोजन स्थल पर मनाया जा रहा है
  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कल जन्मदिन
  • केंक काट कर मनाया मुख्यमंत्री ने अपना जन्मदिन

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

SHARE
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Chhattisgarh Politics: 22 अगस्त को ईडी का घेराव करेगी कांग्रेस, देवेंद्र यादव के लिए 24 अगस्त को सभी जिलों में धरना प्रदर्शन
Chhattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बदलाव को लेकर चर्चा हुई तेज, क्या बदले जाएंगे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष?
Jandarshan News: शिकायतों का जल्द करें समाधान, कलेक्टर दीपक सोनी का अधिकारियों को सख्त आदेश
Bilaspur News: शराब घोटाला मामले में सभी आरोपियों की याचिका हुई खारिज, बढ़ीं मुश्किलें
Chhattisgarh News: भूपेश बघेल का पद से हटना तय, अब सीओए की कमान संभालेंगे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
Raigarh News: जहरीले साँप ने माँ और बेटी को काटा, मासूम बच्ची की हुई मौत, इलाज जारी
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ दौरे पर जाएंगे अमित शाह, नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ करेंगे बैठक
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox