India News (इंडिया न्यूज़) Arvind kejriwal CG Visit, रायपुर: आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज रायपुर दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए कई घोषणाएं जारी की है। आईए जानते है आप के नेताओं के भाषण की बड़ी बातें।
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा की छत्तीसगढ़ की धरती ऐतिहासिक है। आप जो गारंटी कार्ड जारी कर रहे हैं वो पहले दिल्ली और पंजाब में जारी कर चुके हैं। छत्तीसगढ़ में पंजाब वाली गारंटी दे रहे हैं। आगे उन्होंने कहा की पंजाब की ये गारंटी है। रोजगार की गारंटी. बिजली की गारंटी- ज़ीरो बिजली बिल का फार्मूला पंजाब में 90 प्रतिशत लोगों के बिजली का बिल ज़ीरो आता है। लोगों के अब 4-5 हजार बिजली बिल के पैसे हर महीने बच रहे हैं। 600 यूनिट तक बिजली फ्री है। हम जो करते हैं वहीं करते हैं। हम लोग 4 काम कर के पांचवे की गारंटी देते हैं। हमने पंजाब में सबसे पहले एमएलए की पेंशन बंद की। सेवा की पेंशन नहीं मिलेगी।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, मेनिफेस्टो लेकर नेता पहले झूठ बोलते थे। लेकिन केजरीवाल ने अभी गारंटी दिया है। हम मर जायेंगे, कट जाएंगे लेकिन गारंटी पूरा करेंगे। हम झूठा संकल्प पत्र और मेनिफेस्टो जारी नहीं करते। हम 10 गारंटी दे रहे हैं। आम आदमी पार्टी शरीफों की पार्टी है। दुसरी पार्टी में गुंडागर्दी होती है। जो बातें हम करते पूरे भारत में कोई नहीं करता होगा। हमारी अकेली पार्टी हैं। जो आम आदमी की बात करती है। अरविंद केजरीवाल जिद्दी बहुत है, काम करने की जिद है। कुछ तो अच्छा कर रहे हैं हमलोग इसलिए जीत रहे हैं।
ये भी पढ़े: AAP guarantee card for chhattisgarh: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए AAP ने जारी की 10 गारंटियां