India News (इंडिया न्यूज़), Dantewada: दंतेवाड़ा जिले में 77 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ उत्साहपूर्वक गरिमामय वातावरण में मनाया गया। समारोह जिला मुख्यालय शासकीय हाई स्कूल मैदान में आयोजित किया गया था। इस समारोह में कलेक्टर विनीत नंदनवार और एसपी गौरव राय ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। समारोह के मुख्य अतिथि विधायक एवं संसदीय सचिव श्री रेखचंद जैन ने प्रातः 9 बजे दंतेवाड़ा जिले के शासकीय हाई स्कूल मैदान में ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान के धुन के साथ राष्ट्रध्वज को सलामी दी है।
इस अवसर पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। ध्वजारोहण के पश्चात् मुख्य अतिथि द्वारा हर्ष एवं उल्लास के प्रतीक तिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़े गये और शांति के प्रतीक श्वेत कबूतर उड़ाये गये श्री रेखचंद जैन ने स्वतंत्रता दिवस पर माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया तथा सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दी है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा नक्सली उन्मूलन अभियान में शहीद जवानों के परिजनों को शॉल और श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया। स्वतंत्रता दिवस समारोह में सीआरपीएफ, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल 9वी वाहिनी, जिला पुलिस बल, महिला पुलिस बल, महिला एवं पुरुष बस्तर फाइटर्स, नगर सैनिक, एनसीसी, स्काउट गाइड, द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट परेड का प्रदर्शन किया गया। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम से जनसमूह का मन मोह लिया।