India News (इंडिया न्यूज़), Bastar: छत्तीसगढ़ का ये चुनाव साल है। ऐसे में प्रदेश के सभी वर्ग के लोगों को सरकार द्वारा तोहफा दिया जा रहा है। आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सरकार ने छत्तीसगढ़ पुलिस के जवानों को स्वतंत्रता दिवस के दिन पदोन्नति का उपहार दिया है। बता दें कि बस्तर संभाग के नक्सल मोर्चे पर तैनात कुल 2258 जवानों को सहायक आरक्षक से डिस्ट्रिक्ट स्ट्राइक फोर्स के समकक्ष आरक्षक बनाया गया है। छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा आरक्षकों का चयन सूची जारी कर दिया गया है।
इस बात की जानकारी देते हुए बस्तर के आईजी सुंदरराज पी ने कहा कि बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित जिलों में पिछले 12 वर्षों से शांति और सुरक्षा में अपना योगदान देने वाले आरक्षक के समकक्ष पद पर चयन किया गया है। अब इन्हें सहायक आरक्षक से आरक्षक बनाया जा रहा है। यह आरक्षक बस्तर संभाग के सभी जिलों में तैनात है और प्रदेश की सुरक्षा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि सहायक आरक्षक से डिस्ट्रिक स्ट्राइक फोर्स आरक्षक पद के लिए विभागीय चयन प्रक्रिया के अंतर्गत बीते 18 जुलाई से 21 जुलाई तक सहायक आरक्षकों का सेवा मूल्यांकन किया गया था।
सेवा मूल्यांकन के बाद 24 जुलाई से 4 अगस्त तक शारीरिक माप तौल और शारीरिक दक्षता परीक्षा लिया गया। जिसके बाद यह सूची जारी की गई है। इस प्रक्रिया में बस्तर संभाग के 7 जिलों में सहायक आरक्षकों का डिस्ट्रिक्ट स्ट्राइक फोर्स आरक्षक पद के लिए चयन प्रक्रिया पूरी की गई। जिसके बाद 14 अगस्त को सभी जिलों के सहायक आरक्षकों का चयन सूची जारी किया गया। उन्होंने बताया कि इस ख़बर से जवानों में खुशी की लहर है।