India News (इंडिया न्यूज़), T. S Singh Deo: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही समय बचा है। ऐसे में सारी पार्टीयां जनता को तोहफा देने में लगी है। इसी बीच आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को बड़ा तोहफा दिया है। इस बात की जानकारी उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने ट्वीट के माध्यम से दीहै। उन्होंने बताया कि सभी प्रदेशवासियों को संतोष के साथ सूचित करना चाहूँगा कि सभी घरेलू उपभोक्ताओं द्वारा प्रति माह खपत की गई 400 यूनिट बिजली पर प्रभावशील विद्युत दरों पर बने बिल को आधा करने हेतु विभागीय आदेश जारी किया गया है।’
साथ ही उन्होंने (T. S Singh Deo) यह भी लिखा कि, ‘इसके हिसाब से यह रियायत उन उपभोक्ताओं को भी प्राप्त होगी जिनके विरुद्ध बिजली बिल की राशि 6 महीने की अधिक अवधि के लिए बकाया नहीं है। यह सुविधा खासकर वंचित परिवारों के लिए सहायक सिद्ध होगी और उनके घरेलू बचत के लिए लाभकारी होगी।’
सभी प्रदेशवासियों को संतोष के साथ सूचित करना चाहूँगा कि सभी घरेलू उपभोक्ताओं द्वारा प्रति माह खपत की गई 400 यूनिट बिजली पर प्रभावशील विद्युत दरों पर बने बिल को आधा करने हेतु विभागीय आदेश जारी किया गया है। इसके हिसाब से यह रियायत उन उपभोक्ताओं को भी प्राप्त होगी जिनके विरुद्ध… pic.twitter.com/j8pfyGxLWa
— T S Singhdeo (@TS_SinghDeo) August 13, 2023
Also Read: