India News (इंडिया न्यूज़), CG News:आगमी 15 अगस्त को देश अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा। इस बीच भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों को याद कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजली देने जा रही है।
ज्ञात हो की इस साल के अंत में विधानसभा होने है। इस चुनावी साल में बीजेपी गांव-गांव में देशभक्ति का जज्बा भर रही है। केंद्र सरकार की योजना के अनुरूप भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ के 90 जिलों में आजादी की लड़ाई में शहीद हुए लोगों और सेनानियों के गांवों में जाएगी और वहां एक खास कार्यक्रम का आयोजन करेगी।
केंद्र सरकार देशभर में ‘मेरी माटी मेरा देश’ नाम से अभियान चला रही है। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में पौधे रोपे जाते हैं और स्थानीय स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। योद्धाओं के गांवों की मिट्टी दिल्ली भेजी जायेगी। देश के योद्धाओं और शहीदों की थीम पर वार मेमोरियल के पास एक अमर वाटिका बनाई जाएगी मिट्टी देशभर के शाहिदों के गांवों से आएगी। यह अभियान सूबे में भी चल रहा है।
इस अभियान को लेकर भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने पिछले 60 सालों में पूरे देश को यह बताया कि दो चार पांच लोग ही इस देश के शहीद हैं। सांसद अग्रवाल ने कहा कि बीजेपी आज उन सभी शहीद स्वतंत्रता सेनानियों के गांव जाकर वहां के लोगों के मन में उनके लिए गौरव और स्वाभिमान और समर्पण का भाव उत्पन्न कर रही है।
30 जुलाई को ‘मन की बात’ कार्यक्रम में पीएम मोदी ने ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के बारे में बताया था जिसका उद्देश्य सभी स्वातंत्रता सेनानियों का सम्मान करना है। इसके अभियान के तहत सभी शहीदों की याद में पूरे देश में कार्यक्रम हो रहे हैं।
छत्तीसगढ़ की हर ग्राम पंचायतों में शहीद हुए सेनानियों की याद में एक स्मारक बनाया जाएगा जिसे ‘शिलाफलकम्’ नाम दिया गया है। इस स्मारक पर उन सभी वीरों के नाम लिखे जाएंगें जिन्होंने इस देश के लिए अपनी जान दी है। आपको बता दें कि यह अभियान 9 अगस्त को शुरू हुआ है, जो 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस तक चलेगा। 16 अगस्त से यह कार्यक्रम ब्लॉक, नगर पालिका/निगम और राज्य स्तर पर किया जाएगा और इस आयोजन का समापन का 30 अगस्त को दिल्ली के कर्तव्य पथ पर होगा।