India News (इंडिया न्यूज़), Chhattisgarh Paddy News: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले सारी पार्टियां मतदाताओं को अपनी ओर लाने के लिए नई-नई घोषणाएं करने में लगी है। इसी बीच केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ के किसानों को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। जिसके मुताबिक केंद्रीय पूल में छत्तीसगढ़ से चावल लेने की झमता को बढ़ा दी गई है। लिए गए फैसले के मुताबिक केंद्र सरकार अब 86.5 लाख टन चावल छत्तीसगढ़ से खरीदेगी।
इस फैसले के बाद बीजेपी ने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा है। बीजेपी जिला कार्यालय परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करेते हुए पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि सबसे पहले किसान भाईओं को बीजेपी की ओर से ढ़ेर-सारी बधाई। इस साल की दिवाली छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए खुशियों की दिवाली होने वाली है। क्योंकि केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ से 86.5 लाख टन चावल खरीदने का फैसला लिया है।
इस दौरान बृजमोहन अग्रवाल ने भूपेश सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि हमारे मुख्यमंत्री जी दावा करते हैं कि छत्तीसगढ़ में हम धान खरीदते हैं, लेकिन राज्य सरकार ने केवल 24 हजार करोड़ रुपए की खर्च किया है। 80 प्रतिशत पैसा धान बिक्री के लिए प्रधानमंत्री देते हैं। अगर मुख्यमंत्री जी में इतना हीं दम है तो 3 हजार रुपए के एमएसपी में धान खरीद कर दिखाएं।
साथ ही उन्होंने दावा किया है कि केंद्र सरकार ने 5 साल में छत्तीसगढ़ के किसानों को 75 हजार करोड़ रुपए दिया है। आने वाले दिनों में बीजेपी किसान मोर्चा भी चलाएगी। साथ ही बृजमोहन अग्रवाल ने ये भी कहा कि कांग्रेस किसान का 134 रुपए खाने का काम कर रही है और सीएम भूपेश बघेल केंद्र सरकार पर झूठे आरोप लगाते हैं।
Also Read: