India News (इंडिया न्यूज़), BJP Durg: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में अब केवल तीन महीनों का समय बचा है। सारी पार्टीयां जीत की तैयारी में जुट गई है। अभी हर पार्टी के नेता मतदाताओं के दिल में उतरने के लिए कोई भी काम करने के लिए तैयार है। इसी क्रम में बीजेपी (BJP) ने जनता के मूड को समझने के लिए कॉल सेंटर और वॉर रुम की शुरुआत की है। जिसकी शुरुआत छत्तीसगढ़ के वीआईपी जिला दुर्ग से कर दी गई है।
बता दें कि गुरुवार को बीजेपी (BJP) जिला अधय्क्ष जितेंद्र वर्मा ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर के जिला बीजेपी कार्यालय में कॉल सेंटर और वॉर रूम का उदघाटन किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि साल के अंत में होने वाली विधानसभा चुनाव और अगले साल में होने वाला लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए प्रदेश बीजेपी के निर्देशानुसार दुर्ग जिला बीजेपी (BJP) कार्यालय में वॉर रुम और कॉल सेंटर स्थापित किया गया है। यहां पर संगठन, पदाधिकारी और निर्वाचन संबंधी सारी जानकारियां उपलब्ध कराई जाएगी। चुनाव से संबधित सारी जानकारियों को इकट्ठा कर इसका उपयोग चुनाव और संगठनात्मक कार्यों में किया जाएगा।
बता दें कि इस कॉल सेंटर के संचालन के लिए 36 ऑपरेटरों को नियुक्त किया गया है। बता दें कि इन 36 ऑपरेटरों को डेढ़ सौ लोगों में से चयन किया गया है। चयनित हुए सारे ऑपरेटर दुर्ग बीजेपी कार्यालय में तीसरी मंजिल पर स्थापित की गई हॉल में बैठेंगे और लैपटॉप के जरीए अपना काम करेंगे। बता दें कि इस कॉल सेंटर के माध्यम से दुर्ग संभाग के अंतर्गत आने वाले बीजेपी (BJP) पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की जानकारी रखी जाएगी। साथ ही मोदी सरकार से जुड़ी योजना को लेकर आमजनों से भी संवाद किया जाएगा। इसके अलावा प्रदेश की जनता से उनका फीडबैक भी लिया जाएगा। वहीं जनता की परेशानियों को हल करने की भी कोशिश की जाएगी।
वहीं वॉर रुम को कार्यालय के फर्स्ट फ्लोर पर बनाया गया है। वॉर रुम में दुर्ग जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों सहित पार्टी के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं की जानकारी सुरक्षित है। साथ हीं इसे अपडेट भी किया जाएगा। यहां से जिला की सभी जानकारी एक क्लिक पर उपलब्घ हो जाएगी। यहां पार्टी और मतदाताओं, बूथ केंद्र और कार्यकर्ताओं का नाम पता सहित चुनाव से सारी जानकारी को अपड़ेट किया जाएगा।
Also Read: