India News (इंडिया न्यूज), Jagdalpur Accident:मुख्यमंत्री ने जगदलपुर में हुई सड़क दुर्घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। साथ ही मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों को चार लाख रूपए और घायलों के परिजनों को 25-25 हजार रूपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है।
आपको बता दें कि कल विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होने आ रहे ग्रामीणों से भरी बोलोरो माल वाहक गाड़ी अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुःख जताया है। बता दें कि यह घटना बस्तर जिला मुख्यालय के गीदम रोड (Jagdalpur) पह हुई है। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में मृत व्यक्ति के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
उन्होंने मृतक के परिजनों को 04 लाख तथा घायलों को 25-25 हजार रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है। साथ ही जिला प्रशासन के अधिकारियों को घटना में घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश भी दिए हैं। सड़क दुर्घटना में बुधराम, पिता रामू 23 वर्ष की मृत्यु हो गई है और 20 व्यक्ति घायल हो गए हैं। घायलों का जगदलपुर के डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।
Also Read: